ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने एक बार फिर भर्तियां निकाली है. ईएसआईसी ने सीनियर स्केल, जूनियर स्केल, फुल टाइम और पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी. ईएसआईसी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर, चयनित उम्मीदवार के लिए प्रतिनियुक्ति की अवधि फुल टाइम/ पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट, एसआर (जीडीएमओ) के लिए एक वर्ष और एसआर के लिए तीन वर्ष है. चुने गए आवेदक को प्रति माह 159334 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
ESIC Recruitment 2024: उम्र सीमाआवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ईएसआईसी भर्ती 2024 के अनुसार एसआर के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ESIC Recruitment 2024: जरूरी योग्यताफुल टाइम/ पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए. साथ में 3 साल का अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ जूनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर स्केल फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए, उम्मीदवार के पास 5 साल का पोस्ट पीजी डिग्री अनुभव और 7 साल का पोस्ट पीजी डिप्लोमा अनुभव होना चाहिए.
सीनियर रेजिडेंट के लिए एमबीबीएस के साथ संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री या समकक्ष / पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.यदि विशेष विशेषज्ञता में पीजी डिग्री / डिप्लोमा उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो संबंधित विशेषज्ञता में एमबीबीएस के बाद 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा.
तीन वर्षीय सीनियर रेजिडेंट के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री या समकक्ष/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
ESIC Recruitment 2024: चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन एसआईसी भर्ती 2024 इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू के समय आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन फॉर्म लेकर जाना होगा. वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन ईएसआईसी अस्पताल, बिबवेवाड़ी पुणे, सर्वे नंबर 690, बिबवेवाड़ी, पुणे -37 में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं