विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2021

BARC Recruitment: नर्स,ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है अप्लाई

जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें बता दें, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जानें- कैसे करना है अप्लाई.

BARC Recruitment: नर्स,ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है अप्लाई
नई दिल्ली:

Bhabha Atomic Research Centre: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न अन्य पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले barc.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

63 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 53 रिक्तियां सीधी भर्ती के लिए और 10 स्टीपेंडरी ट्रेनी के लिए हैं.

शैक्षिक योग्यता

मेडिकल / साइंटिफिक ऑफिसर / ई (न्यूक्लियर मेडिसिन): उम्मीदवार के पास निर्धारित योग्यता प्राप्त करने के बाद 4 साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएस / एमडी या समकक्ष (न्यूक्लियर मेडिसिन) होना चाहिए.

टेक्निकल ऑफिसर: एक उम्मीदवार को M.Sc. 60% अंकों के साथ + DMRIT / DNMT / DFIT में 50% अंकों के साथ + 04 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

नर्स:  एक उम्मीदवार के पास XII स्टैंडर्ड और डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (03 वर्ष का कोर्स) + वैध पंजीकरण होना चाहिए क्योंकि भारत में सेंट्रल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स अनिवार्य है.

साइंटिफिक असिस्टेंट: एक उम्मीदवार को M.Sc. 60% अंकों के साथ + DMRIT / DNMT / DFIT में 50% अंकों के साथ + 04 साल का अनुभव होना चाहिए.

नर्स: एक उम्मीदवार के पास XII स्टैंडर्ड और डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (03 वर्ष का कोर्स) + वैध पंजीकरण होना चाहिए क्योंकि भारत में सेंट्रल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स अनिवार्य है.

ड्राइवर: उम्मीदवार ने (केमिस्ट्री और साइंस) में 50% मार्क्स के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. इसी के साथ वेलिड हैवी  भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (DL), एक साल का ड्राइविंग एक्सीपीरियंस होना चाहिए. इसी के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग (CCFF) किया होना चाहिए.

भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com