AIIMS Delhi Recruitment 2022: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi) ने ग्रुप-ए, ग्रुप- बी और ग्रुप-सी के कुल 254 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. एम्स ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (AIIMS Delhi Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां साइंटिस्ट-II, फैसिलिटी मैनेजमेंट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर , स्टोरकीपर, असिस्टेंट वार्डन, डेंटल टेक्निशियन ग्रेड -11, सिक्योरिटी-फायर गार्ड गिरेड-II सहित अन्य पदों पर की जाएंगी. बता दें कि एम्स दिल्ली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2022 से शुरू होगी जो अगले महीने तक चलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं. 12वीं की परीक्षा पास करने के साथ पीएचडी, एमफिल, एमएससी, पीजी और बीएससी डिग्री करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 27 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी शानदार
चयन प्रक्रिया
एम्स दिल्ली साइंटिस्ट सहित दूसरे सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
एम्स की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपये का शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन का लिंक एम्स की वेबसाइट पर 19 नवंबर 2022 को एक्टिवेट होगा. इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म 19 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकेंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 19 नवंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 19 दिसंबर 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं