विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

Jana Gana Mana से इस शख्स ने बनाया Youtube पर अनोखा रिकॉर्ड, 7 करोड़ बार देखा गया Video

भारत में 15th August 2018 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको सुनकर आप भी मजा आ जाएगा. एक शख्स ने पियानों पर जन गण मण (Jana Gana Mana) बजाया. जिसको पूरी दुनिया में पसंद किया गया.

Jana Gana Mana से इस शख्स ने बनाया Youtube पर अनोखा रिकॉर्ड, 7 करोड़ बार देखा गया Video
पियानों आर्टिस्ट शयन इटालिया ने बनाया यूट्यूब पर रिकॉर्ड.
भारत में 15th August 2018 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा. लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. इस भाषण से पहले पीएम मोदी राष्ट्रध्वज फहराएंगे. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको सुनकर आप भी मजा आ जाएगा. एक शख्स ने पियानों पर जन गण मन (Jana Gana Mana) बजाया. जिसको पूरी दुनिया में पसंद किया गया. मात्र 16 दिन में इस वीडियो को 7 करोड़ व्यूज मिले हैं. ये किसी भी देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला राष्ट्रीय गान वीडियो बन चुका है. 

National Anthem: क्या आप जानते हैं राष्ट्रगान जन-गण-मन से जुड़े ये 6 नियम?

हैदराबाद में जन्में और मुंबई के रहने वाले शयन इटालिया (Shayan Italia) पियानिस्ट, सॉन्गराइटर और इटरपेनियोर हैं. उन्होंने राष्ट्रगान को पियानों पर तराशा है. फरहद विजय अरोरा ने इस वीडियो को डायरेक्ट किया है. भारत की आजादी को 71 साल हो चुके हैं. ऐसे में इन्होंने 71 मिलियन व्यूज का टार्गेट रखा है. जो 15 अगस्त से पहले ही पूरा हो चुका है. वीडियो के डायरेक्टर फरहद विजय अरोरा ने कहा- भारत का ये पहला वीडियो है जो 8k Ultra HD In VFX में बनाया गया है. 

15 August 2018: छोटी सी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में गाया Jana Gana Mana, देखकर आप भी कहेंगे CUTE

ये वीडियो 29 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. पियानिस्ट शयन इटालिया ने कहा- पहले दिन इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज मिले. हमें लग रहा है इस वीडियो के जरिए हम पूरे भारत से जुड़ सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पियानों पर बिलकुल परफेक्ट जन गण मन बजा रहे हैं. हर घंटे वीडियो के व्यूज बड़ी तादात में बढ़ रहे हैं. वैसे तो इनका टार्गेट 7 करोड़ 10 लाख व्यूज का था. जिसे तोड़ते हुए ये आगे निकल चुका है. 

देखें VIDEO:

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com