
Bihar Bandh Updates: ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन और चुनाव आयोग द्वारा चल रहें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन ने आज बिहार बंद बुलाया है.आरजेडी समर्थकों ने खगड़िया के राजेंद्र चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा जहानाबाद में राजद समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और जमकर नारेबाजी की. राजद समर्थकों ने कोर्ट स्टेशन के पास ट्रेन रोकर विरोध-प्रदर्शन किया.
'वोटर लिस्ट से नाम काटना भाजपा की साजिश'
सड़क पर बंद समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. वही राजद समर्थकों ने बताया कि करोड़ों मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम काटने की एक सोची समझी भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग की साजिश है, जिसे इंडिया गठबंधन कभी पूरा नहीं होने देगी.
बिहार बंद में विपक्ष की क्या है डिमांड?
बिहार बंद के जरिए विपक्ष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इस प्रक्रिया के जरिए कई वोटरों का नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है, जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वो गरीबों को पास नहीं है.
बिहार बंद में क्या है स्थिति?
- दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका
- बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गाँधी सेतु पूरी तरीके से बंद कर दिया गया
- भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया
- जहानाबाद - बंद समर्थकों ने काको मोड़ को जाम कर दिया, राजद, माले और कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह बंद करवा रहे हैं.
बंद से यात्री हुए परेशान
इससे पहले बंद समर्थकों ने महात्मा गाँधी सेतु बंद करा दिया, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. कई यात्री वापस जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. दूसरे राज्यों से टूर के लिए पहुंचे यात्री अपने घर लौट रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं