विज्ञापन
Story ProgressBack

VIDEO : 'इधर चला मैं उधर चला...' - जब तेजस्‍वी ने गाना गाकर 'चाचा' नीतीश पर कसा तंज

तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘महागठबंधन सरकार ने बिहार में पिछले 17 महीनों में जो किया भाजपा से हाथ मिलाने वाले नीतीश जी पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सके.’’

तेजस्‍वी ने एनडीए पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया.

पटना :

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर झूठ की फैक्ट्री होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का मतलब अधिकार, रोजगार और विकास है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘‘जनविश्वास महारैली'' को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता हमेशा जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन “हम इस देश और बिहार के लोगों के अधिकारों और नौकरियों के लिए लड़ते हैं.” उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि राजद मुस्लिम और यादव (एमवाई) की पार्टी है, लेकिन असल में यह एम-वाई और ‘बाप' (बीएएपी) की पार्टी है जिसमें “बी” से बहुजन, ‘ए' से अगडा, ‘ए' से आधी आबादी (महिलाएं) और ‘पी' से गरीब हैं. साथ ही उन्‍होंने एक फिल्‍मी गाने के जरिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा. 

राजद के युवा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘महागठबंधन सरकार ने बिहार में पिछले 17 महीनों में जो किया भाजपा से हाथ मिलाने वाले नीतीश जी पिछले 17 वर्षों में नहीं कर सके.'' कुमार हाल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को छोड़कर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए थे.

जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर एक ऋतिक रोशन स्‍टारर हिंदी फिल्म के मशहूर गाने ‘‘इधर चला मैं उधर चला, ना जाने मैं किधर चला” को दोहराते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश चाचा भी इस गाने की तरह ही काम करते हैं और बार-बार अपना पाला बदलते हैं.''

बिहार के उपमुख्‍यमंत्रियों पर भी बरसे तेजस्‍वी 

कुमार कैबिनेट में शामिल बिहार भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान में बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं जिनमें से एक उप मुख्यमंत्री ‘‘अभद्र भाषा इस्तेमाल' करने वाले हैं और दूसरे ‘‘बड़बोले'' हैं.

राजद नेता ने कहा कि जो बड़बोले उपमुख्यमंत्री हैं, उन्होंने पिछले 14 वर्षों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा है और आखिरी बार उन्होंने राजद के टिकट पर ही चुनाव जीता था. 

भाजपा नीत राजग पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आने वाले चुनावों में जनता उनके भाग्य का फैसला करेगी.'' राजद के पांच विधायक हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.

विपक्षी गठबंधन की पहली संयुक्‍त रैली 

मुख्यमंत्री कुमार द्वारा महागठबंधन से नाता तोड़ने और भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद जन विश्वास महारैली विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन की पहली संयुक्त रैली है. 

रैली के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य की राजधानी पटना में ‘‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ'' नारे वाले पोस्टर और बैनर बड़ी संख्या में लगाए गए हुए थे.

मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष कुमार के महागठबंधन से अचानक अलग होने और भाजपा नीत राजग के साथ नई सरकार बना लेने से राजद बिहार की सत्ता से बाहर हो गई. इसके बाद तेजस्वी द्वारा निकाली गयी राज्यव्यापी ‘‘जन विश्वास यात्रा'' के समापन के मौके पर इस रैली को आयोजित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* "बेरोजगारी दर 40 साल में सबसे ज्यादा, हाशिए पर देश की 73 फीसदी आबादी" : पटना की रैली में बोले राहुल गांधी
* दिल्ली वाया पटना? INDIA गठबंधन की महारैली में जुटे कई दिग्गज; लालू बोले- 'जनता ने हुमच दिया'
* Exclusive : तेजस्वी यादव के MY-BAAP कौन हैं? लोकसभा चुनाव के लिए क्या है RJD की रणनीति

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
VIDEO : 'इधर चला मैं उधर चला...' - जब तेजस्‍वी ने गाना गाकर 'चाचा' नीतीश पर कसा तंज
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;