तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
तेलंगाना चुनाव और आम चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. ऐसे में तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इन चुनावों से पहले गठबंधन पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. सूत्रों ने बताया कि इस साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और टीडीपी में गठबंधन हो सकता है.