आज यानी 27 दिसंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बुधवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स 155.23 अंक (0.22%) की उछाल के साथ 71,492.02 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 56.30 अंक (0.26%) की तेजी के साथ 21,497.65 के लेवल पर खुला. इस तरह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है.
मजबूत वैश्विक रुख के बीच देश की बेहतर वृहद आर्थिक बुनियाद के चलते भारतीय बाजारों के प्रति धारणा सकारात्मक बनी हुई है.
इसके बाद भी सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त को बनाए रखा. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 279.41 अंकों (0.39%)की शानदार बढ़त के साथ 71,616.20 पर और निफ्टी 84.05 अंक (0.39%) की तेजी दर्ज करते हुए 21,525.40 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
आज दिन के कारोबार में निफ्टी50 इंडेक्स रिकॉर्ड तेजी के साथ 21,603.40 के अपने ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंच गया. सेंसक्स में भी 500 अंकों से अधिक का उछाल देखा गया.
इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे.एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कर रहे कारोबार
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जिसमें कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी, आईटी में से प्रत्येक सेक्टोरल इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं.
बीते दिन सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 229.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,336.80 अंक पर बंद हुआ. जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 91.95 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,441.35 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों, यानी एफआईआई (FII) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं