विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

सवारियां ओबामा की : क्या खास है 'एयरफोर्स वन', 'मरीन वन' और 'द बीस्ट' में...

बराक ओबामा भारत की यात्रा पर आने वाले कुल मिलाकर छठे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, और वह पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो दूसरी बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं... सभी तरफ बराक ओबामा और उनसे जुड़ी चीज़ों की चर्चाएं हो रही हैं, जिनमें उनका हवाईजहाज, हेलीकॉप्टर और खास कार प्रमुख हैं... सो, आइए जानते हैं - क्या खासियतें हैं उनके विमान 'एयरफोर्स वन', उनके हेलीकॉप्टर 'मरीन वन' और उनकी कार 'द बीस्ट' में...

'फ्लाइंग व्हाउट हाउस' कहे जाने वाले विमान 'एयरफोर्स वन' को खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ज़रूरतों के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया है... हॉलीवुड की कई फिल्मों की पटकथा में शामिल रहा 'एयरफोर्स वन' सचमुच बेहद खास है...

  • 'एयरफोर्स वन' दरअसल एक ट्रैफिक कोड है, जिसका इस्तेमाल उस विमान के लिए होता है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति सफर कर रहे होते हैं, लेकिन बाद में यह कोड उस विमान के लिए भी इस्तेमाल होने लगा, जो खासतौर पर राष्ट्रपति के लिए तैयार किए गए...
  • वर्ष 1962 में जॉन एफ कैनेडी खासतौर पर तैयार किए गए जेट में सफर करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे...
  • अमेरिकी राष्ट्रपति का मौजूदा विमान एक बोइंग वीसी-25 है, जिसमें ज़रूरत के मुताबिक बदलाव कर बेहद सुरक्षित बनाया गया है...
  • प्लेन पर लिखा है - यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, साथ ही अमेरिकी झंडा और राष्ट्रपति की सील की तस्वीर इसकी खास पहचान है...
  • आसमान में ही ईंधन लेने की क्षमता से लैस यह विमान हर तरह के सुरक्षा और संचार उपकरणों से लैस है...
  • इसके भीतर तीन स्तरों पर कुल चार हजार वर्गफुट की जगह है, जिसमें राष्ट्रपति का एक बड़ा ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी शामिल है...
  • इसमें किचन और डाइनिंग हॉल होता है, जिसमें 100 लोगों के 20 बार खाने का इंतज़ाम होता है...
  • विमान के पिछले हिस्से में कमांडो और सीक्रेट सर्विस अफसरों के ठहरने की जगह होती है, जहां 85 फोन लाइन और 19 टीवी सैट मौजूद हैं...
  • 'एयरफोर्स वन' की देखरेख और ऑपरेशन का जिम्मा प्रेसिडेंशियल एयरलिफ्ट ग्रुप का है, जो व्हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस का हिस्सा है...

ओबामा के सुरक्षा कवच में एक खास कैडिलैक कार भी शामिल है, जिसे 'द बीस्ट' कहते हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कार दुनिया में सबसे सुरक्षित मानी जाती है... आइए जानते हैं, 'द बीस्ट' की कुछ विशेषताएं...

  • 18 फुट लंबी इस कार को जनरल मोटर्स ने खासतौर से तैयार किया है...
  • सुरक्षा के लिए 'द बीस्ट' के दरवाज़े और निचली सतह स्टील की आठ इंच मोटी प्लेट से तैयार किए गए हैं, जिनकी वजह से यह कार बड़े बम धमाके में भी सुरक्षित रह सकती है...
  • इतना मोटा कवच होने की वजह से बीस्ट का वज़न किसी बोइंग-757 विमान के बराबर है...
  • 'द बीस्ट' में राष्ट्रपति समेत कुल सात लोगों के बैठने की जगह है, जो कांच की दीवार से तीन हिस्सों में बंटी है...
  • पिछली दो सीटें राष्ट्रपति और उनके मेहमान के लिए होती हैं...
  • अमेरिकी कंट्रोल रूम से जुड़ी 'द बीस्ट' में मौजूद राष्ट्रपति कहीं भी, कभी भी संपर्क कर सकते हैं...
  • ऑटोमैटिक गन, नाइट विज़न कैमरे से लैस 'द बीस्ट' आंसू गैस भी छोड़ सकती है...
  • 'द बीस्ट' में एक पैनिक बटन होता है, जो सीधा अमेरिकी कंट्रोल रूम से जुड़ा होता है...
  • कम ग्राउंड क्लियरेंस वाली 'द बीस्ट' करीब चार साल पहले डब्लिन में अमेरिकी दूतावास से निकलते वक्त फंस चुकी है...

अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा काफिले में तीसरा अहम किरदार वह हेलीकॉप्टर है, जिसे 'मरीन वन' कहा जाता है...

  • इस दस्ते में कई तरह के हेलीकॉप्टर हैं, जिनका इस्तेमाल ज़रूरत के मुताबिक होता है, लेकिन आमतौर पर 'मरीन वन' के रूप में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टर में 14 लोग बैठ सकते हैं...
  • यह एक बार ईंधन लेकर 300 मील (लगभग 480 किलोमीटर) का सफर तय कर सकता है...
  • 'मरीन वन' हर वक्त व्हाइट हाउस से सीधे संपर्क में रहता है...
  • 'मरीन वन' में परमाणु हमला सहने की क्षमता है...
  • अगर हालात एमरजेंसी के हों तो वह राष्ट्रपति को सड़क से लेकर भी उड़ान भर सकता है...
  • इसका इस्तेमाल आमतौर पर उन जगहों के लिए किया जाता है, जहां 'एयरफोर्स वन' नहीं उतर सकता...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयरफोर्स वन, मरीन वन, द बीस्ट, बराक ओबामा की कार, बराक ओबामा भारत में, Air Force One, Marine One, The Beast, Barack Obama, Barack Obama In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com