
- संजय राउत ने शिंदे शिवसेना गुट के मंत्री संजय शिरसाट के पास पैसों से भरे बैग होने का आरोप लगाया था.
- वीडियो में संजय शिरसाट सिगरेट पीते हुए बेड पर बैठे हैं और उनके पास दो काले रंग के बैग दिखाए गए हैं.
- संजय शिरसाट ने संजय राउत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बैग में पैसे नहीं बल्कि कपड़े रखे हुए हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो किसी होटल के कमरे में बैठ कर सिगरेट पी रहे हैं. उनके पास दो बैग है. एक बैग में नोट भरे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया. जहां से यह वायरल होने लगा. इस वीडियो में महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट बेड पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं, बेड के पास एक कुत्ता घूम रहा है. फिर वीडियो में दो काले रंग के बैग दिख रहे हैं, जिनमें से एक बैग बंद है दूसरा खुला. खुले बैग में नोटों की गड्डियाँ मालूम पड़ तो रहा है लेकिन कैमरा हिल जाता है, इसलिए ऐसा बोलना ठीक नहीं रहेगा कि इसमें नोट रखें हैं.
🔴 #BREAKING | संजय राउत ने जारी किया संजय शिरसाट का वीडियो: पैसे से भरे बैग का दावा
— NDTV India (@ndtvindia) July 11, 2025
#SanjayShirsat | #MaharashtraNews | @manogyaloiwal pic.twitter.com/KxcIOrALYM
संजय राउत के दावे से सियासी भूचाल
हालांकि इस वीडियो को जारी करते हुए संजय राउत ने संजय शिरसाट के पास पैसों के भरा बैग होने का दावा किया है. संजय राउत का यह दावा सामने आते ही महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था. अब संजय राउत के दावे पर संजय शिरसाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय शिरसाट ने कहा कि बैग में पैसे नहीं कपड़े थे.

मंत्री बोले- बैग में नोट नहीं कपड़े थे
मालूम हो कि संजय राउत ने दावा किया था कि मंत्री के पास पैसों से भरा बैग रखा है. वीडियो में बैग में नोटों के बंडल जैसा कुछ नजर तो आ रहा है. लेकिन मंत्री का कहना है कि बैग में नोट नहीं कपड़े थे. इससे पहले मंत्री संजय शिरसाट ने कल ही पुष्टि की है कि उन्हें आयकर विभाग का नोटिस आया है.
मंत्री के बयान से उलझा मामला
बयान में एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को नोटिस मिलने का भी ज़िक्र किया फिर यह कहते हुए पलट गए इसकी जानकारी नहीं है. अब इस पूरे मामले में संजय शिरसाट ने कहा कि बैग में पैसे नहीं कपड़े हैं. उन्होंने कहा कि संजय राउत झूठ बोल रहे हैं. बैग में पैसे नहीं कपड़े हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा- कई संजय चर्चा में
इधर इस मामले में आदित्य ठाकरे का बयान भी सामने आया है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बहुत सारे संजय चर्चा में है. एक संजय चड्डी बनियान में कैंटीन में मारपीट करता है. दूसरा संजय चड्डी बनियान में पैसों से भरी बैग के साथ बैठा दिख रहा है. हम जो कह रहे थे कि पचास खोके एकदम ओके, उसी में से एक खोका शायद इस वीडियो में दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि सभी विधायक बनियान की एडवरटाइज कर रहे हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन शिंदे दिल्ली में अपने गुरु का पैर पकड़ने गए होंगे.
उन्होंने कहा कि इनकी गद्दारी की चर्चा हर तरफ है, उन्होंने जो बनियान पहनी है, उसका भी प्रमोशन होगा... वीडियो में दिख रहा है, क्या है, लेकिन बाद में बोलेंगे कुछ और है. आईटी का नोटिस भी लेट आया, एक विधायक मारपीट करता है. सब नेता इनके बनियान पहल कर घूम रहे है, अश्लीलता की कार्यवाही होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं