Advertisement

राखी सावंत ने भगवान वाल्मिकी को लेकर की अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी

राखी ने समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन बहुत सम्मान है. मैंने जो कुछ भी बोला था वह एक गलती थी.

Advertisement
Read Time: 1 min
राखी सावंत की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर पिछले साल भगवान वाल्मिकी के खिलाफ की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने शुक्रवार को वाल्मिकी समुदाय के कई लोगों की उपस्थिति में अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी. राखी ने समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन बहुत सम्मान है. मैंने जो कुछ भी बोला था वह एक गलती थी. मैं उसके लिए आप सभी से माफी मांगती हूं.

यह भी पढ़ें: आसाराम को उम्रकैद होने पर आया राखी सावंत का रिएक्शन, बोलीं, फांसी क्यों नहीं हुई

गौरतलब है कि पिछले साल राखी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता नरेंदर आदिया भी इस मौके पर मौजूद थे. नरेंदर ने दावा किया कि राखी ने अदालत में एक लिखित माफी मांगी है. इस मामले में अगली सुनवाई 18 मई को है. (इनपुट भाषा से)

Featured Video Of The Day
Maharashtra: 'मुस्लिम' मंत्री न बनने पर Congress नेता Naseem Khan का फूटा गुस्सा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: