VIDEO: राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पर बने 'कुली', सिर पर उठाया सामान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पर 'कुली' के रूप में नजर आए और सिर पर सामान भी उठाया.

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब कुलियों से रूबरू हुए हैं. राहुल गांधी ने दिल्‍ली के आनंद विहार आईएसबीटी का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया. इस दौरान राहुल गांधी कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी पहले हुए नजर आए. 

भारत जोड़ो यात्रा जारी है...

कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताया है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है..." 

ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक और अब कुली...

इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ 'यात्रा' और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. कांग्रेस ने बताया था कि ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए राहुल ने यह यात्रा की थी. इसके कुछ दिनों बाद राहुल गांधी करोल बाग बाइक मार्केट पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने मैकेनिकों से बातचीत की थी.

राहुल गांधी ने कुछ समय पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' की थी. इस दौरान उन्‍होंने देश के कई राज्‍यों का भ्रमण किया था. यात्रा के दौरान उन्‍होंने हर तबके के लोगों के हालात को जानने और समझने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि वह अंतिम पंक्ति में खड़े शख्‍स की तकलीफ को भी महसूस करना चाहते हैं, इसलिए यात्रा पर हैं. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अब भी इस मुहिम पर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें :-