राधिका हत्याकांड को लेकर हुए कई बड़े खुलासे
- पुलिस ने राधिका यादव की हत्या की वजह उसके पिता दीपक यादव द्वारा अकादमी बंद न कराने की जिद बताई, लेकिन परिवार के बयान इससे मेल नहीं खाते हैं.
- राधिका के जानकारों का मानना है कि पिता द्वारा अकादमी बंद करवाने की बात हत्या की वजह नहीं हो सकती, जिससे पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठे हैं.
- पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को फिर से रिमांड पर लेकर कड़ाई से कई एंगल से पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है.
राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अभी तक जो थ्योरी पेश कर पाई है वो राधिका को जानने वाले उनके परिजनों के बयान से बिल्कुल भी मैच नहीं खाती है. पुलिस आरोपी पिता दीपक यादव से पूछताछ के आधार पर जो बयान जारी किया उसके मुताबिक राधिका यादव की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह पिता के कहने के बाद भी अपनी कोचिंग अकादमी बंद नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब एनडीटीवी ने इस मामले में राधिका यादव और उसके परिवार को करीब से जानने वालों से बात की तो पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से पलट गई.
राधिका यादव और उसके परिवार को करीब से जानने वालों का मानना है कि राधिका यादव की हत्या की वजह टेनिस अकादमी बंद कराने की जिद नहीं हो सकती है. कोई पिता जिसने अपनी बेटी को इतना बड़ा खिलाड़ी बनवाया भला वो एकाएक अपनी बेटी की अकादमी बंद करवाना क्यों चाहेगा. ऐसे में बगैर गहराई से जांच किए फौरी तौर पर इस दलील को मान लेना कहीं से भी सही नहीं होगा.
पुलिस ने फिर ली दीपक यादव की रिमांड
दीपक यादव से शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने काफी हद तक ये मान लिया था कि दीपक ने अकादमी बंद ना करने की वजह से ही अपनी बेटी की हत्या की है. लेकिन जैसे ही इस मामले में पीड़ित के परिजनों और जानकारों के बयान सामने आए तो ऐसा लगा कि पुलिस की ये थ्योरी जल्दबाजी में गढ़ी गई है. अब जब पुलिस ने दीपक को एक बार फिर रिमांड पर लिया है तो ये पक्का है कि पुलिस अब दीपक से कड़ाई से अलग-अलग एंगल से पूछताछ करने की तैयारी में है.
मुझे डर था कहीं दीपक खुदको गोली ना मार ले
इस मामले में राधिका के ताऊ विजय यादव ने भी एक बड़ा खुलासा किया है.विजय यादव ने बताया कि जब उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी तो वो दौड़कर ऊपर गए. वहां उन्होंने दीपक को रोते हुए देखा. जब वह उसके पास पहुंचें तो दीपक ने विजय से कहा कि भाई, कन्या वध हो गया है. विजय यादव ने बताया कि जैसे ही दीपक ने ये बात कही तो मैंने तो मैंने सबसे पहले पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
मोबाइल फोन उठाएगा कई राज से पर्दा
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.पुलिस ने इस फोन को अब जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा है. सूत्रों के अनुसार फोन की जांच के बाद इस हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.इस फोन के खुलते ही इस हत्याकांड को लेकर पूछे जा रहे कई तरह के सवालों का जवाब भी मिल सकता है. पुलिस फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके आधार पर इस मामले की जांच आगे बढ़ाने में और मदद मिलेगी.
राधिका की दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
इस हत्याकांड को लेकर राधिका की दोस्त ने भी एक बड़ा खुलासा किया है. हिमांशिका ने अपनी दोस्त की मौत पर एक वीडियो जारी किया है. हिमांशिका ने कहा कि उसे नहीं लगा था कि वह इस बारे में इतनी जल्दी बात करेंगी. लेकिन उसके पास कोई दूसरी च्वाइस नहीं थी. हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पापा बहुत कंट्रोल करते थे. उसे तस्वीर खिंचवाना, वीडियो बनाना पसंद था. लेकिन सब धीरे-धीरे बंद हो गया. उसकी आजादी उन्हें नागवार थी. राधिका खुलकर जीना चाहती थी. लेकिन वो कहती थी उसके परिवार में बहुत रेस्ट्रिक्शन हैं. वो खुलकर हंसती थी लेकिन वो अपने ही घर में दम घुटने जैसा महसूस करती थी. उसका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था. ऐसे में कौन ही रहना चाहेगा. हर चीज के बारे में सफाई देते रहो कि क्यों कर रहे हैं, क्या कर रहे हैं.
हिमांशिका ने इस मर्डर केस में लग रहे लव जिहाद के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया है. उसने कहा कि अगर ऐसा है तो किसी के भी पास इस बारे में कोई सबूत क्यों नहीं हैं. राधिका की सहेली ने बताया कि राधिका को हर किसी से बात करने की अनुमति नहीं थी और उस पर कई तरह की पाबंदियां भी थीं. वह हर किसी से बात नहीं कर सकती थी, किसी से फोन पर बात करते समय उसे बताना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं