Advertisement

पीएम मोदी आज गन्ना उत्पादक किसानों के प्रतिनिधिमंडल से होंगे रूबरू

चीनी मिलों पर किसानों के गन्ने के बकाया के भुगतान के लिए सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों पर चर्चा संभव

Advertisement
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी शुक्रवार को गन्ना उत्पादक किसानों से मिलेंगे.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों के करीब 150 गन्ना उत्पादक किसानों से आज बातचीत करेंगे. इसमें वे चीनी मिलों पर उनके गन्ने के बकाया के भुगतान के लिए सरकार द्वारा उठाए गए हालिया कदमों पर चर्चा कर सकते हैं.

सरकार ने मिलों पर गन्ना किसानों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के भारी बकाए के मद्देनजर हाल में चीनी मिलों की मदद के लिए 8,500 करोड़ रुपये का पैकज मंजूर किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री लोक कल्याण मार्ग में 29 जून 2018 को करीब 150 गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे. ’’ इसमें उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र , कर्नाटक, उत्तराखंड और पंजाब के किसान होंगे.

VIDEO : गन्ना किसानों को 8 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा

बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान गन्ना क्षेत्र के लिए उठाए गए सरकारी कदमों पर चर्चा की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि गन्ना किसानों के भुगतान में चीनी मिलों को सक्षम बनाने के लिए पिछले पांच सालों के दौरान केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इनमें चीनी का आयात शुल्क दोगुना कर 100 प्रतिशत करना, निर्यात शुल्क समाप्त करना और 8500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देना शामिल है.
(इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhutan के PM Tshering Tobgay के साथ Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani ने की मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: