विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

Nirbhaya Case: दोषियों की फांसी टलने के बाद निर्भया की मां का आया Reaction, कहा- 'हमारा पूरा सिस्टम...'

Nirbhaya Case: निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने कहा, 'अदालत आखिर दोषियों को फांसी देने के अपने ही आदेश का पालन करने में इतना वक्‍त क्‍यों लगा रही है. फांसी का बार-बार टलना हमारे सिस्‍टम की नाकामी को दिखाता है.

Nirbhaya Case: दोषियों की फांसी टलने के बाद निर्भया की मां का आया Reaction, कहा- 'हमारा पूरा सिस्टम...'
Nirbhaya Case: निर्भया की मां ने तीसरी बार फांसी टलने पर जताई निराशा.
नई दिल्ली:

Nirbhaya Case: निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक कल होने वाली फांसी पर रोक लगा दी है. ऐसा तीसरी बार हुआ है जब निर्भया के दोषियों की फांसी टाली गई है. कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे में जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती. फांसी टलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर हमला बोला. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आशा देवी (Asha Devi) ने कहा, 'अदालत आखिर दोषियों को फांसी देने के अपने ही आदेश का पालन करने में इतना वक्‍त क्‍यों लगा रही है. फांसी का बार-बार टलना हमारे सिस्‍टम की नाकामी को दिखाता है. हमारा पूरा सिस्‍टम अपराधियों को संरक्षण देता है.'
 


इससे पहले सुनवाई के दौरान पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लगाई है. वकील ने यह दावा किया कि रिटायर्ड जस्टिस काटजू ने उनसे कहा है कि वह फांसी रोकने के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे. एपी सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से अभी फांसी नहीं हो सकती. '

निर्भया के दोषियों के वकील को कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- 'आप आग से खेल रहे हैं- आपको पता होना चाहिए कि...'

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोषियों के वकील को कड़ी फटकार भी लगाई. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा, 'आप आग से खेल रहे हैं, आपको सतर्क रहना चाहिए.' कोर्ट ने वकील से कहा कि 'एक गलत कदम किसी ने उठाया तो अंजाम आपको पता है.' 

VIDEO: निर्भया के दोषियों की फांसी पर फिर लगी रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com