Advertisement

राज्य की सत्ता मिली तो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों को स्वायत्तता देंगे : फारुक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला ने कहा- राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनकी अपनी आकांक्षाएं हैं, उन पर भी गौर करना होगा

Advertisement
Read Time: 2 mins
फारुक अब्दुल्ला को फिर से नेशनल कांफ्रेंस का अध्यक्ष चुन लिया गया है.
श्नीनगर: जम्मू-कश्मीर में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को ‘क्षेत्रीय स्वायत्तता’ देगी. वे श्रीनगर में शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

सभा के दौरान अब्दुल्ला को नेकां का अध्यक्ष फिर से चुना गया. अब्दुल्ला ने यहां कहा, ‘‘हमें इस ओर भी ध्यान देना होगा कि राज्य में हमारे पास ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनकी अपनी आकांक्षाएं हैं. हमें उन पर भी गौर करना होगा. हमने क्षेत्रीय स्वायत्तता पर एक कमेटी का गठन किया है. नेकां नेता मोहम्मद शफी (उरी) ने एक रिपोर्ट भी सौंपी है जिस पर राज्य के आठ राज्यों ने चर्चा की है. ’’ उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को ‘क्षेत्रीय स्वायत्तता’ लोगों के अधिकारों को बहाल करेगी.

VIDEO : पंडितों को मिलेगा रोजगार

फारुक ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जम्मू में जल्द ही एक बैठक करेगी.
(इनपुट भाषा से)
Featured Video Of The Day
PM Modi से मिले Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma, 25 सीटों में से 11 सीटों पर हार को लेकर सौंपी रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: