विज्ञापन

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गाड़ दिया 'लट्ठ', ज्यादातर समर्थक नेताओं को मिला टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं. जानकार मानते हैं कि यही वजह है कि पार्टी ने अभी सिर्फ 32 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गाड़ दिया 'लट्ठ', ज्यादातर समर्थक नेताओं को मिला टिकट
कांग्रेस की पहली लिस्ट में उन नेताओं के नाम को खास तौर पर शामिल किया गया जो हुड्डा गुट से आते हैं
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सूची जारी कर दी है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अपनी 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने भी शुक्रवार की शाम अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 32 नाम शामिल हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के ज्यादा नेताओं को जगह दी गई है. जबकि इस लिस्ट में कुमारी सैलजा गुट के चार नेताओं को टिकट दिया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

हुड्डा गुट के 23 विधायकों को दिया गया है

कांग्रेस की पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट का दबदबा देखने को मिला है.इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने हुड्डा गुटे के नेताओं को ही ज्यादा तरजीह दी थी. खास बात ये है कि हुड्डा समर्थित अधिकतर विधायकों के साथ जितने भी नए चेहरों को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है, वह सभी हुड्डा समर्थक ही हैं. कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट, धर्मपाल सिंह गोंदर और रामकरण काला की कांग्रेस में एंट्री के पीछे भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ही बड़ा हाथ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बाहर आने से पहले ये चर्चा आम थी कि कांग्रेस दूसरे दलों से आए नेताओं व विधायकों को टिकट शायद ना दे. लेकिन हुड्डा ने गोंदर औऱ काला को टिकट दिलावकर ये स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी नेतृत्व में अभी भी मजबूत पकड़ है. 


पार्टी ने तीन ऐसे नेताओं को दिया टिकट जिनकी जांच कर रही है ईडी 

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्टी में ऐसे तीन दागी नेताओं को भी टिकट दिया है जिनके खिलाफ ईडी अभी जांच कर रही है. ये सभी नेता हुड्डा गुट से ही ताल्लुक रखते हैं. पार्टी ने सुरेंद्र पंवार को सोनीपत से मैदान में उतारा है. पंवार फिलहाल अवैध खनन मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था. वहीं, धर्म सिंह छोकर को पार्टी ने समालखा से टिकट दिया है. छोकर हाउसिंह सोसाइटी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी हैं. पार्टी ने जिस तीसरे दागी नेता को टिकट दिया है उनका नाम राव दान सिंह है. पार्टी ने उन्हें महेंद्रगढ़ से मैदान में उतारा है. उनपर 1392 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. 

कुमारी सैलजा के समर्थक चार विधायकों को भी मिला है टिकट 

कांग्रेस हाईकमान ने जिन 32 उम्मीदावरों के नामों की घोषणा की है है. उनमें कुमारी सैलजा गुट के चार विधायक शामिल हैं.इस लिस्ट में कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली गुर्जर, अंसध से शमशेर सिंह गोगी और सढ़ोरा से रेणु बाला शामिल हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ले लो, ले लो मौज ले लो... विपक्ष के हमलों पर PM मोदी ने 100 दिन के 'प्रण' का खोला राज
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गाड़ दिया 'लट्ठ', ज्यादातर समर्थक नेताओं को मिला टिकट
युवा से उम्रदराज चेहरे तक... 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस का दांव समझिए
Next Article
युवा से उम्रदराज चेहरे तक... 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस का दांव समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com