विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

फ्रेंडशिप डे : दोस्ती-यारी के इस खास दिवस की आपको भी शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे : दोस्ती-यारी के इस खास दिवस की आपको भी शुभकामनाएं
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक दृश्य
हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही न रहे तो दोस्‍ती कौन करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्‍त को सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।


जी हां दोस्ती की भावना कुछ ऐसी ही होती है. किसी ने इन पंक्तियों में दोस्ती को बहुत अच्छे तरीके से बयान किया है. ज्यादातर रिश्ते तो हमें जन्म से ही मिलते हैं और कहते हैं कि हमारे जीवन में आने वाला हर रिश्ता भी भगवान पहले से तय करके रखता है. सिर्फ दोस्ती का ही एक रिश्ता ऐसा होता है, जिसे हम अपनी मर्जी से चुनते हैं.

दोस्त की खुशी में खुश और दुख में दुखी. दोस्त ने कोई उपलब्धि हासिल की तो ऐसा लगना, जैसे खुद ने आसमान छू लिया हो, दोस्त बीमार हो तो उसके लिए दिन-रात दुआ करना और उसकी सेवा में लगे रहना. दोस्ती की ये कुछ ऐसी भावनाएं हैं, जिन्हें सिर्फ एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए सिर्फ कर सकता है. khabar.ndtv.com की ओर से आप सभी को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं.

फ्रेंडशिप डे का इतिहास
'फ्रेंडशिप डे' एक ऐसा दिन जो दोस्ती के नाम है. भारत सहित कई देशों में अगस्त महीने के पहले रविवार को दोस्ती का जश्न मनाया जाता है. वैश्वीकरण के इस युग में भारत के युवा पिछले कुछ सालों में बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती-यारी के इस दिन को मनाते हैं.

बता दें कि पहले बरसों तक दक्षिण अमेरिकी देशों खासकर पैराग्वे में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता रहा है. यहीं पर साल 1958 में पहले अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप दिवस का प्रस्ताव रखा गया था. शुरुआत में ग्रीटिंग कार्ड्स का चलन था, लेकिन इंटरनेट के प्रचार प्रसार ने भारत और बांग्लादेश जैसे देशों में भी मशहूर कर दिया.

30 जुलाई को होता है इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था. हालांकि भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

वोडाफोन कालेज कैम्पस अभियान
वोडाफोन इंडिया द्वारा युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई 'वोडाफोन यू' सेवा के तहत 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर वह देश भर के 400 कॉलेजों में 'बैक टू कैंपस' (फिर से कॉलेज कैंपस की ओर) अभियान चला रहा है.

कंपनी ने हाल में एक विज्ञप्ति में बताया कि यह अभियान देश के 50 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा और इसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 20 से ज्यादा कॉलेज शामिल हैं.

इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को अपने मित्रों के साथ कॉलेजों में स्थापित 'वोडाफोन यू' केंद्र पर 'जीआइएफ' फॉर्मेट में एक तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करना है. इसके माध्यम से उपभोक्ता को स्पेन में होने वाले 'टोमेटिना उत्सव' या सिंगापुर में होने वाले 'अल्ट्रा म्यूजिक उत्सव' में भाग लेने का मौका मिल सकता है. कंपनी के इस अभियान की शुरुआत तीन अगस्त से हुई है.

- साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com