Advertisement

Delhi Weather: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, मिल सकती है गर्मी से राहत, जानें- अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: पिछले करीब एक महीने से गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को इस झुलसाने वाली गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है.

Advertisement
Read Time: 25 mins
Delhi Weather: दिल्ली के लोगों को गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत
नई दिल्ली:

पिछले करीब एक महीने से गर्मी से बेहाल  दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी  है. दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को इस झुलसाने वाली गर्मी से जल्द निजात मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में  दिल्ली-एनसीआर में बारिश  हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश और आकाश में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि इस सप्ताह दक्षिण पश्चिम मॉनसून दिल्ली एनसीआर में पहुंच सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो गहन हो रहा है.

Advertisement

Monsoon Updates: मुंबई में बारिश का कहर जारी, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं, जानें आपके राज्य में कब होगी वर्षा


दिल्ली एनसीआर में अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम:

2 जुलाई: आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना.
3 जुलाई: हल्की बारिश और आकाश में बादल छाए रहेंगे.
4 जुलाई: हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल. 
5 जुलाई: आसमान में बादल और हल्की बारिश के आसार.
6 जुलाई: दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और आकाश में बादल छाए रहेंगे.
7 जुलाई: बारिश और गरज के साथ छींटे.
8 जुलाई: दिल्ली एनसीआर में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार.

Advertisement

मुंबई में भारी बारिश : कई लोगों की मौत, उड़ानें रद्द, ट्रेनें रुकीं, 48 घंटे का अलर्ट, अब तक की 10 बड़ी बातें

Advertisement


मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 7 और 8 जुलाई को यहां पूरी बारिश की उम्मीद है. फिलहाल, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में सूखा और अत्यंत गर्म मौसम बना हुआ है और लू की स्थिति भी बनी हुई है.

Advertisement

मुंबई में बारिश का कहर: 'स्पाइसजेट' का विमान एयरपोर्ट पर फिसला, मुख्य रनवे बंद, 52 फ्लाइट्स कैंसिल तो 54 को किया डायवर्ट

Advertisement

मॉनसून की कमजोर गति के कारण वैसे भी खद्यान्न उत्पादन के लिहाज से महत्वपूर्ण पंजाब और हरियाणा सहित देश के 24 राज्यों में जून में कम बारिश दर्ज हुई. इससे देश के 250 जिलों में जलसंकट की चिंता बनी हुई है. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक समारोह से इतर आईएएनएस से कहा, "अभी तक कम बारिश हुई है, अब बेहतर की उम्मीद करते हैं." अब सभी की निगाहें इंद्र देवता पर हैं. इस बीच मौसम की सूचना देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने इस साल औसतन कम मानसून का अनुमान जताया है.  स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने कहा कि जुलाई और अगस्त में मानसून की गति धीमी रहेगी. हालांकि उनका कहना है कि इसका असर कृषि क्षेत्र पर नहीं पड़ेगा. 

Mumbai Rains Live Updates: बारिश का कहर जारी, सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

जून में बारिश की 33 फीसदी कमी रही. पंजाब में 2014 के बाद पहली बार सूखे जैसे हालात हैं. उत्तर भारत में करीब-करीब हर जगह मानसून अपने तय समय पर नहीं पहुंच पाया. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में बारिश 60-99 फीसदी औसत से कम रही. जुलाई में भी अगर कम बारिश होती है तो देश में सूखे जैसे हालात हो जाएंगे.  इस बीच जलशक्ति मंत्रालय ने सोमवार को एक अभियान शुरू किया जो कि 30 नवंबर तक चलेगा. इससे देश के 256 जिलों के 1592 जल की कमी झेल क्षेत्रों में जल संरक्षण को गति मिलेगी.

VIDEO: दिल्ली में 48 डिग्री तक गया पारा, जून में अब तक का सबसे गर्म दिन

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Ajit Pawar NCP ने उठाई Muslim Reservation की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: