विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

दिल्ली में 10 दिन में कंट्रोल हो जाएगा कोरोना, दीवाली से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिलाया भरोसा

दिल्ली CM ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे उठाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते सरकार बहुत सारे कदम उठाएगी, जिसकी चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिनों के अंदर फिर से कोरोना काबू में आ जाना चाहिए.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दीवाली से एक दिन पहले डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह प्रदूषण है. उन्होंने इसका ठीकरा पड़ोसी राज्यों पर भी फोड़ा और कहा कि पराली जलने की वजह से पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैल रहा है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने की वजह से पूरे 1 महीने तक पूरा उत्तर भारत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धुआं ही धुआं होता है. उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 साल से हर साल अक्टूबर और नवंबर में पराली जलने की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान रहता है.

आप नेता ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पराली की समस्या से किसान भी परेशान रहते थे लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि पूसा एग्रीकल्चर इन्स्टीट्यूट ने इसका समाधान निकाल लिया है. सीएम ने कहा कि वहां के वैज्ञानिकों ने ऐसा बायो डी कंपोजर बनाया है, जिसका घोल बनाकर छिड़कने से पराली 20 दिन के अंदर गल जाती है और खेतों में खाद बन जाती है. सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली 2000 एकड़ कृषि भूमि पर इसका छिड़काव करवाया है.

जब प्रदूषण को लेकर Twitter पर आपस में उलझ पड़े दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री

केजरीवाल ने बताया कि 24 गांव के अंदर 13 अक्टूबर से छिड़काव किया गया था, जिसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं. वहां 20 दिन बाद 70-95% डंठल गल चुका है. पूसा इन्स्टीट्यूट ने भी इसकी रिपोर्ट दी है. उन्होंने कहा कि किसान इससे बहुत खुश हैं. केजरीवाल ने कहा कि पराली की समस्या का समाधान तो निकल गया है लेकिन अब बारी है राज्य सरकारों को जिम्मेदारी निभाने की. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या दिल्ली के आसपास की राज्य सरकारें इसे लागू करेंगी या साल दर साल लोग प्रदूषण से इसी तरह जूझते रहेंगे?

दिल्ली में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 7053 नए मामले सामने आए

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कई किसानों से बात की तो पता चला कि किसान भी पराली जलाना नहीं चाहते क्योंकि पराली जलाने की वजह से सबसे ज्यादा धुआं तो उनके अपने घरों में होता है. सीएम ने कहा कि मीडिया क्योंकि दिल्ली में है इसलिए दिल्ली का प्रदूषण तो दिखाता है लेकिन गांव का प्रदूषण नहीं दिखाता.  उन्होंने कहा," इस बारे में अभी तक कोई ठोस काम नहीं किया गया था. हर साल इस समय शोर होता है, उस पर  राजनीति होती है लेकिन काम नहीं होता. इस बार मैं पूसा इंस्टीट्यूट का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इसका समाधान निकाल लिया है."

दिल्ली में सभी तरह के पटाखों पर लगाई गई पाबंदी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

केजरीवाल ने कहा, "पराली जलाने से मिट्टी भी खराब हो जाती है और धुआं भी होता है. इसलिए मेरी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सरकारों और सभी कोर्ट से हाथ जोड़कर अपील है कि अब हमारे सामने समाधान है और बहुत कम पैसे में यह किया जा सकता है, इसे लागू करें. इसमें ₹30 प्रति एकड़ का ही खर्चा आता है.

 केजरीवाल ने कहा कि कल दीपावली है और कल शाम 7:39 पर पूजा का मुहूर्त निकला है. उन्होंने कहा, इस दौरान मैं और मेरे सभी मंत्री गण अक्षरधाम मंदिर से लक्ष्मी पूजन करेंगे जिसका सीधा प्रसारण कई सारे TV चैनलों पर किया जाएगा. इस दौरान मंत्र उच्चारण होंगे तो आप भी साथ में मंत्र उच्चारण करें. जब दो करोड़ लोग एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे तो अच्छी तरंगें उठेंगी और सारी अदृश्य शक्तियां दिल्ली वालों को अपना आशीर्वाद देंगी."

कोरोनावायरस के कुल केस 87 लाख पार, भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 44,879 नए COVID-19 केस, 547 की मौत

सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे उठाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते सरकार बहुत सारे कदम उठाएगी, जिसकी चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिनों के अंदर फिर से कोरोना काबू में आ जाना चाहिए.

वीडियो: दिल्ली में कोरोना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण : केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com