Covid 19 Pandemic: देश में कोरोना केस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए चार लाख 73,105 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते जान गंवाने वालों (Death from Coronavirus Pandemic) की संख्या 14, 894 पहुंच गई है. कोरोना के कारण देश में हुई मौतों की बात करें तो पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और यूपी ने इससे अधिक 'जनहानि' झेली है. देश में कोरोना के कारण अब तक हुई मौतों का करीब 82.59% इन 5 राज्यों से ही है. महाराष्ट्र में 6739, दिल्ली में 2365, गुजरात में 1735, तमिलनाडु में 866 और आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 596 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है. इन पांचों राज्यों में हुई मौतों की कुल संख्या को जोड़ें तो यह 12301 होता है जो देश में अब तक देश में हुई कुल मौतों के आंकड़े यानी 14894 का 82.59% है.
कोरोना की 'महामारी' झेल रहे इन पांच राज्यों से अलग देश के 5 प्रदेश ऐसे भी हैं जहां कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है. ये राज्य हैं- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम. दो केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) अंडमान-निकोबार और दादरा एंड नागर हवेली भी शामिल हैं. गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 16922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है. 24 जून को 2,07,871 कोरोना टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 8.14% का रहा. देश में अब तक कोरोना के 75 लाख 60782 टेस्ट हो चुके हैं.
कोरोना से अब तक 271697 लोग रिकवर हुए हैं और रिकवरी का रेट 57.42 तक पहुंच गया है. कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई शामिल हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ मुंबई से आगे निकल चुकी है. गुरुवार की सुबह तक यहां वायरस के कुल 70,390 संक्रमित मामले हैं. वहीं मुंबई में यह संख्या 69,625 है. हालांकि, एक्टिव केस मुंबई में अब भी ज्यादा हैं. यहां दिल्ली से ज्यादा लोग अस्पतालों में एडमिट हैं. मुंबई कुल एक्टिव केस 28,653 हैं, वहीं दिल्ली में इनकी संख्या 26,588 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं