विज्ञापन
This Article is From May 31, 2021

कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 1.52 लाख नए मामले और 3,128 की मौत

India Coronavirus Updates : रोजाना दर्ज होने वाले जो मामले पीक के दौरान 4 लाख के ऊपर पहुंच गए थे, वो अब 2 लाख के नीचे आ गए हैं. मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,52,734 नए मामले दर्ज हुए हैं और 3,128 की मौत हुई है.

कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 1.52 लाख नए मामले और 3,128 की मौत
Covid-19 New Cases : पिछले 24 घंटों में 1.52 लाख नए मामले दर्ज.
नई दिल्ली:

India Covid-19 Cases : भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है. रोजाना दर्ज होने वाले जो मामले पीक के दौरान 4 लाख के ऊपर पहुंच गए थे, वो अब 2 लाख के नीचे आ गए हैं. वहीं 31 मई, 2021 को मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है. सोमवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,52,734 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,128 की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 दिनों से 10 फीसदी के नीचे बना हुआ है.

11 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

पिछले 24 घंटों में 11 अप्रैल के बाद सबसे कम केस आए हैं. 11 अप्रैल को 1,52,879 केस दर्ज किए गए थे. दूसरी पीक में 6-7 मई को सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए थे. 7 मई को देश में एक दिन 4 लाख 14 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए थे.

कोरोना के ताजे आंकड़े

24 घंटों में केस : 1,52,734

मौतें : 3128

कोविड के कुल मामले : 2,80,47,534

कुल एक्टिव केस : 20,26,092

24 घंटों में रिकवरी : 2,38,022

24 घंटों में वैक्सीनेशन : 10,18,076

कुल वैक्सीनेशन : 21,31,54,129

पॉजिटिविटी रेट : 9.07%

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: