विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Indian Coronavirus Cases : भारत में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को पूरे देश में कोविड-19 के कुल नए मामले पिछले ढाई महीने यानी इस साल की शुरुआत के साथ सबसे ज्यादा आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को कल साल के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोविड का खतरा और गहरा गया है. पिछले दिनों दिल्ली में भी 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है. संक्रमण से 140 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है.

वहीं अकेले महाराष्ट्र में कल 15817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों की जान गई. राज्‍य में शु्क्रवार को 11,344 मरीज डिस्‍चार्ज हुए, इसके साथ ही राज्‍य में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी पहुंच गया है.

Here are the LIVE Updates on Coronavirus Cases in India: 

कोविड वैक्सीनेशन अपडेट

- देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है. टाटा ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी.

- महाराष्ट्र में अब तक कुल 26,89,922 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 2,54,956 लोगों को टीका दिया गया जो अब तक राज्य में एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा संख्या थी.

- कोविड-19 के कुछ टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक (एंटीबॉडी) ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कम प्रभावी हैं. एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है.
अरुणाचल में गत दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 16,840 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 16,780 लोग ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 से 56 की मौत हो चुकी है और अभी चार मरीज उपचाराधीन हैं.

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पडुंग ने बताया कि शुक्रवार को 2,323 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और राज्य में अब तक कुल 51,075 लोगों को टीका दिया जा चुका है. (भाषा)
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर अरविंद केजरीवाल ने की यह अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योग्य लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने आज कहा, 'दिल्ली में थोड़े मामले बढ़े हैं. पहले 100 से सवा सौ के बीच मामले आ रहे थे, अभी पिछ्ले कुछ दिनों से 400 से सवा चार सौ मामले दर्ज हो रहे हैं. मैं स्थिति पर नज़र रखे हुए हूं. हालांकि अभी कोई घबराने की बात नही है. मौत के मामले अभी भी कंट्रोल में हैं. कभी 1, 2, 3 या 0 मौत या इसी रेंज में मौत दर्ज हो रही है. लोगों से अपील करूंगा कि जो लोग भी योग्य हैं वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं क्योंकि कोरोना का समाधान वैक्सीन ही है.  ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा लेंगे तो कोरोना नही होगा.'
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले, 5 की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,153 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74,283 हो गई. शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामले शुक्रवार को सामने आए. कोविड-19 से जिले में पांच और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,326 पर पहुंच गई.

अधिकारी ने बताया कि अब तक 2,59,360 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 8,597 मरीज उपचाराधीन हैं.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 46,558 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,207 पर पहुंच गई है. (भाषा)

कोविड वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकॉर्ड

भारत में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन शुरू होने के 56वें दिन यानी 12 मार्च, 2021 को सबसे ज्यादा 20.53 लाख डोज़ दिए गए हैं. 16,39,663 लाभार्थियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया, वहीं 4,13,874 लाभार्थियों को दूसरा डोज दिया गया.
महाराष्ट्र के नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन

महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जरूरी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.
India Coronavirus Updates : पिछले 24 घंटों के आंकड़े

एक दिन में सामने आए मामले- 24,882 
एक दिन में डिस्चार्ज मरीज- 19,957 
एक दिन में मौतें- 140
कुल मामले- 1,13,33,728
कुल ठीक हो चुके मरीज.- 1,09,73,260  
एक्टिव मरीज- 2,02,022 
कुल मौतें- 1,58,446
अब तक वैक्सीनेशन- 2,82,18,457
India Coronavirus Cases Today : 24,000 से ज्यादा केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सुबह आंकड़े जारी कर बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है, वहीं संक्रमण से 140 लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है.
औरंगाबाद में वीकेंड पर लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है.
देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 18.40 लाख खुराकें देने के साथ देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं. शुक्रवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीके की अभी तक 2,80,05,817 खुराकें दी गयी हैं. इनमें से 72,84,406 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 72,15,815 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 41,76,446 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के 9,28,751 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी.

इसके अलावा 71,69,695 वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 12,30,704 लोगों को पहली खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 56 वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 18,40,897 खुराकें दी गयी. (भाषा)


गोवा में कोविड-19 के 82 नए मामले

गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 82 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 55,758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से कम से कम 40 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 804 लोगों की मौत हुई है जबकि 54,209 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 745 मरीज उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 1727 नमूनों की जांच की गयी. अब तक कुल 5,11,503 नमूनों की जांच हो चुकी है. (भाषा)
मुंबई में कोरोना

शुक्रवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1646 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 1,10,485 है, इसमें महानगर मुंबई के 11083 और ठाणे के 11, 422 एक्टिव केस शामिल हैं. पुणे में तो कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 21,788 है.
India Coronavirus : 

देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में जारी तेजी के बीच संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. वैसे नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हो गए हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com