Advertisement

दोस्त को कुलपति बनवाने के लिए 'अमित शाह' बनकर राज्यपाल को फोन किया! विंग कमांडर गिरफ्तार

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने के लिए एक विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने राज्यपाल लालजी टंडन को फोन किया

Advertisement
Read Time: 8 mins
राज्यपाल को खुद को अमित शाह बताकर फोन करने वाले विंग कमांडर कुलदीप वाघेला और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने के लिए एक विंग कमांडर ने कानून को ताक में रखकर गृह मंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल को सिफारिश के लिए फोन कर दिया. विंग कमांडर कुलदीप वाघेला अपने दोस्त डॉ चंद्रेश कुमार शुक्ला को इस विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन को अमित शाह के नाम से फोन लगाया. संदेह होने के बाद राजभवन की शिकायत पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विंग कमांडर कुलदीप वाघेला, जो कि एयर फोर्स हेड क्वार्टर दिल्ली में पदस्थ हैं, ने अमित शाह के नाम से फोन करके राज्यपाल लालजी टंडन से डॉक्टर चंद्रेश कुमार शुक्ला को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने की सिफारिश की. दूरभाष पर हुई चर्चा में शक होने पर राजभवन ने मामले की एसटीएफ से शिकायत की.  

Advertisement

दिल्ली में गृह मंत्री शाह के बंगले पर इस तरह के कॉल का सत्यापन कराने पर पाया गया कि इस तरह का कोई कॉल उनके बंगले से नहीं किया गया है.

एमपी में महिला पुलिसकर्मी ने दुल्‍हन बनकर बिछाया जाल, सलाखों के पीछे पहुंचाया खूंखार बदमाश

एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया कि जबलपुर के मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति का चयन होना था जिसके लिए कई लोगों ने बायोडाटा दिए थे. कुलपति चयन के लिए सर्च कमेटी ने साक्षात्कार लिए थे. इसी पद के लिए अमित शाह बनकर विंग कमांडर ने अपने दोस्त चंद्रेश कुमार शुक्ला के लिए सिफारिश की थी. जांच में यह तथ्य पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भतीजे ने अपराध शाखा का अधिकारी बनकर की ठगी, तो चाचा ने मंत्री बनकर छुड़ाने के लिए किया फोन, लेकिन...

Advertisement

VIDEO : 'सोनिया गांधी' बनकर अटॉर्नी जनरल को किया फोन

Featured Video Of The Day
Ambala में किसान आंदोलन, रोजगार सबसे अहम मुद्दा, BJP-Congress में टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: