विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

‘डिजिटल इंडिया: विद लाडो’ हरियाणा के जींद में बीबीपुर पंचायत की नई पहल

‘डिजिटल इंडिया: विद लाडो’ हरियाणा के जींद में बीबीपुर पंचायत की नई पहल
जींद की पंचायत में 'डिजिटल इंडिया: विद लाडो’ अभियान की शुरुआत हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जींद: जींद की बीबीपुर पंचायत ने एक मुहिम रविवार से शुरू की है। इसके तहत अब घरों के बाहर पुरुष प्रधान की 'नेम प्लेट' नजर नहीं आएगी, बल्कि अब उनकी जगह उनके घरों की बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगी होगी।

‘बेटी बचाओ-सेल्फी बनाओ’ प्रतियोगिता के बाद प्रधानमंत्री से वाहवाही लूटने के बाद देश की पहली डिजिटल पंचायत बीबीपुर ने रविवार से ‘डिजिटल इंडिया: विद लाडो’ अभियान शुरुआत की।

सरपंच सुनील जागलान गांव के 30 घरों के मुख्य द्वार पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाकर इसकी शुरुआत की। बीबीपुर पंचायत के सरपंच ने रविवार को खुद अपने घर की नेम प्लेट हटाकर उसकी जगह अपनी बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई।

इसके तहत बीबीपुर पंचायत के नुमाइंदे जींद के हर घर तक पहुंचेंगे। हर घर के मुखिया एवं सदस्य को समझाएंगे कि नारी का सम्मान ही घर की असली शोभा है। इसलिए आप सब अपने घरों के दरवाजों पर अपनी नेम प्लेट की बजाय अपनी बेटी के नाम पर नेम प्लेट लगाएं।

बेटियों के नाम के साथ नेम प्लेट के ऊपर ई-मेल और इसके साथ नेम प्लेट पर ‘डिजिटल इंडिया: विद लाडो’ भी लिखा है। सरपंच का कहना है कि वे चाहते है कि हर घर के बाहर घर के मुखिया का नाम नहीं बल्कि घर की लड़की का नाम हो। इसको लेकर यह मुहिम शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि वह इस मुहिम को हर घर तक लेकर जाऐंगे और उनका पूरा प्रयास होगा कि पहले चरण में बीबीपुर के हर घर के बाहर उनकी बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाई जाए। नेम प्लेट लगाने का खर्चा खुद पंचायत वहन करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जींद, बीबीपुर पंचायत, ‘बेटी बचाओ-सेल्फी बनाओ, नेम प्लेट, Selfie With Daughter, Bibipur Panchayat, Digital India With Laddo, डिजिटल इंडिया विद लाडो, Jind
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com