Advertisement

इस साल पहली बार बिना 'मेहरम' हज पर जाएंगी 1300 से ज्यादा महिलाएं : नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह पहला मौका है जब भारत से महिलाएं मेहरम के बिना पर हज पर जाएंगी.

Advertisement
Read Time: 1 min
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी. (फाइल फोटो)
मुंबई: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस साल 1308 महिलाएं ‘मेहरम’ (पुरुष अभिभावक) के बिना हज करेंगी. नकवी हजयात्रियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कुल 1,308 महिलाओं ने 'मेहरम' के बिना हज पर जाने के लिए आवेदन किया. इन महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से छूट दी गई है और इनको हज करने की इजाजत दी जाएगी.'

VIDEO : हज सब्सिडी खत्म करना मोदी सरकार का अच्छा फैसला 


मंत्री ने कहा कि यह पहला मौका है जब भारत से महिलाएं मेहरम के बिना पर हज पर जाएंगी. नकवी ने कहा कि हज के लिए इस बार 3,55,604 आवेदन मिले थे, जिनमें 1,89,217 पुरुष और 1,66,387 महिला आवेदक थीं. उन्होंने कहा कि हज के दौरान महिलाओं के सहयोग और उनके लिए सुविधाओं की निगरानी करने के मकसद से हज सहायकों की तैनाती की जाएगी.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Punjab में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, Lashkar E Taiba के नाम से आई चिट्ठी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: