विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2013

यासीन भटकल : मोटरसाइकिल बम बनाने में माहिर आतंकी

यासीन भटकल : मोटरसाइकिल बम बनाने में माहिर आतंकी
आतंकी यासीन भटकल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़े आतंकवादी यासीन भटकल को गिरफ्तार कर लिया। यासीन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य है और पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों को अर्से से उसकी तलाश थी।

30 साल के यासीन भटकल को बिहार−नेपाल सीमा पर रक्सौल बॉर्डर से बीती रात गिरफ्तार किया गया। यासीन भटकल के साथ एक और आतंकी असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी को भी गिरफ्तार किया गया। यासीन भटकल नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है और अलग-अलग मामलों में उस पर कुल 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

2008 के दिल्ली धमाकों में यासीन भटकल का नाम पहली बार सामने आया। इसके बाद 2010 के चिन्नास्वामी धमाकों और 2012 के पुणे धमाकों में भी उसका नाम उभरा। भटकल पर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 13 जुलाई, 2011 को मुंबई के ओपेरा हाउस, जावेरी बजार और दादर पश्चिम में हुए तीन सिलसिलेवार बम धमाके अंजाम देने का भी आरोप है, जिसमें 27 लोगों की मौत हुई और 130 लोग घायल हो गए थे।

यह आतंकी अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद में हुए विभिन्न आतंकी हमलों में भी वांछित था। 19 सितंबर, 2010 में जामा मस्जिद शूटआउट में भी यासीन वॉन्टेड है। इसी साल हैदराबाद में हुए बम धमाकों में भी यासीन भटकल आरोपी है। इन धमाकों में 16 लोग मारे गए थे और 80 घायल हुए थे।

यासीन भटकल इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज भटकल और इकबाल भटकल का छोटा भाई है। यासीन भटकल को बम बनाने का एक्सपर्ट बताया जाता है, खासतौर पर मोटरसाइकिल बम बनाने में उसे माहिर माना जाता है। 12 राज्यों की पुलिस को यासीन भटकल की तलाश थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासीन भटकल, इंडियन मुजाहिदीन, आईएम, एनआईए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, भारत-नेपाल सीमा, Yasin Bhatkal, NIA, Indian Mujahideen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com