मुंबई:
शीना मर्डर केस में शुरुआती पूछताछ में अपनी जुबान बंद रखने वाली इंद्राणी अब टूटने लगी है और कुछ हद तक उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इंद्राणी ने बताया है कि शीना लिव इन रिलेशनशीप से पैदा हुई थी। बावजूद उसके मैंने उसे नाम, पैसा और सम्मान सब कुछ दिया। उसी ने मेरी जड़ खोदना शुरू कर दिया था। उसने राहुल के साथ मिलकर पीटर के कान भरना शुरू कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी डर गई थी कि शीना उसका भूतकाल उजागर कर भविष्य खराब कर सकती है इसलिये उसने न सिर्फ साजिश के तहत शीना की हत्या की, बल्कि राज पर पर्दा पड़ा रहे इसलिए शीना के अमेरिका जाने की झूठी कहानी गढ़ी और तो और जांच से यह भी पता चल रहा है कि इंद्राणी ने संजीव खन्ना के साथ साजिश की बात करने के लिए जान-बूझकर स्काइप का इस्तेमाल किया।
जिस कार में हत्या की उसे भी किराये पर लिया तो अपने नाम पर नहीं, बल्कि पीटर के नाम पर। शीना के इस्तीफे वाले पत्र और किराये का मकान छोड़ने वाले पत्र पर भी अपने पुराने कर्मचारी से शीना के फर्जी हस्ताक्षर करवाए थे।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इंद्राणी ने बताया है कि शीना लिव इन रिलेशनशीप से पैदा हुई थी। बावजूद उसके मैंने उसे नाम, पैसा और सम्मान सब कुछ दिया। उसी ने मेरी जड़ खोदना शुरू कर दिया था। उसने राहुल के साथ मिलकर पीटर के कान भरना शुरू कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी डर गई थी कि शीना उसका भूतकाल उजागर कर भविष्य खराब कर सकती है इसलिये उसने न सिर्फ साजिश के तहत शीना की हत्या की, बल्कि राज पर पर्दा पड़ा रहे इसलिए शीना के अमेरिका जाने की झूठी कहानी गढ़ी और तो और जांच से यह भी पता चल रहा है कि इंद्राणी ने संजीव खन्ना के साथ साजिश की बात करने के लिए जान-बूझकर स्काइप का इस्तेमाल किया।
जिस कार में हत्या की उसे भी किराये पर लिया तो अपने नाम पर नहीं, बल्कि पीटर के नाम पर। शीना के इस्तीफे वाले पत्र और किराये का मकान छोड़ने वाले पत्र पर भी अपने पुराने कर्मचारी से शीना के फर्जी हस्ताक्षर करवाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंद्राणी मुखर्जी, शीना बोरा, पीटर मुखर्जी, Indrani Mukerjea, Sheena Bora Murder Case, Peter Mukerjea