विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (Ananth Kumar) का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु में सोमवार को आखिरी सांस ली. भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे. उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्रियों में से एक थे. गौरतलब है कि अनंत कुमार (Ananth Kumar) लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें बेंगलुरु लाया गया था और एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था लेकिन अचानक तबीयत फिर खराब हो गई और सोमवार को तड़के देहांत हो गया. अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और बेटी ऐश्वर्या और विजेता हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अनंत कुमार का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. आपको बता दें कि अनंत कुमार (Ananth Kumar) के पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे. उनके पास साल 2014 से रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय था. साथ ही जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा भी सौंपा गया था. अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में हुआ था. उन्होंने केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी. उसके बाद जेएसएस लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की थी. 

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन LIVE UPDATES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बीजेपी के दिवंगत नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी दिवंगत बीजेपी नेता अनंत कुमार के घर पहुंचे, परिवार वालों से की मुलाकात.

अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक 
अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ही 8.30 बजे बंगलोर पहुंच जाएंगे पीएम मोदी 
अनंत कुमार के निधन से देश और कर्नाटक को बड़ी क्षति हुई है : अरुण जेटली

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन से मैं बहुत ही दुखी और आहत हूं : लालकृष्ण आडवाणी
अनंत कुमार के सम्मान में आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
केंद्र ने दिवंगत केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के सम्मान में सोमवार को देश भर में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रखने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के बेंगलुरू में निधन हो गया था. 
अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर करने के लिए कैबिनेट की विशेष बैठक बुला सकते हैं मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक बुला सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 
बंगलोर : कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी
अनंत कुमार का मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी मंगलवार को ही देंगे श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र में कन्नड़ में भाषण देने वाले पहले शख्स थे अनंत कुमार, कर्नाटक में बीजेपी को किया था मजबूत
कर्नाटक की राजनीति में अनंत कुमार का बहुत योगदान था : नीतीश कुमार
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- ऐसा कुछ हो जाएगा कभी सोचा नहीं था
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जताया दुख
मैंने अपने दोस्त को खो दिया है. वह मूल्यों वाले राजनेता थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे : सीएम कुमारस्वामी
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के पार्थिव शरीर के साथ उनके परिजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने आज सुबह 10.30 बजे बंगलोर पहुंचेंगे
Ananth Kumar Tributes: Leaders Offer Condolences Over Union Minister's Death

मैं अनंत जी के निधन से आकस्मात निधन से शोक संतृप्त हूं, उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत की : अमित शाह
हमेशा उनकी यादें मेरी साथ रहेंगी, बीजेपी के लिए बड़ी क्षति : राजनाथ सिंह
अनंत कुमार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया दुख
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- देश और कर्नाटक के लिए बड़ी क्षति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सिविल सर्विसेज एग्जाम के 12 अटेम्प्ट में 7 इग्नोर कीजिए... पूजा खेडकर ने दिल्ली HC में क्यों दी ये दलील?
अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को होगी कैबिनेट की बैठक, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
J&K विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, 29 नाम शामिल
Next Article
J&K विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, 29 नाम शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;