विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2020

रजनीकांत ने निगम को अपने मैरिज हॉल ‘राघवेंद्र मंडपम’ का पूरे साल का टैक्स दिया

टॉप एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने शुक्रवार को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन को अपने मैरिज हॉल ‘राघवेंद्र मंडपम’ का 2020-21 की दूसरी छमाही के लिए 6.39 लाख रुपये के संपत्ति कर का भुगतान किया.

रजनीकांत ने निगम को अपने मैरिज हॉल ‘राघवेंद्र मंडपम’ का पूरे साल का टैक्स दिया
Rajinikanth ने अब दूसरी छमाही के लिए 6,39,846 रुपये का भुगतान किया है. 
चेन्नई:

टॉप एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने शुक्रवार को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन को अपने मैरिज हॉल ‘राघवेंद्र मंडपम' का 2020-21 की दूसरी छमाही के लिए 6.39 लाख रुपये के संपत्ति कर का भुगतान किया. पहली छमाही वर्ष (2020-21) के लिए दंड सहित 6.56 लाख रुपये के संपत्ति कर का भुगतान करने के एक दिन बाद, अभिनेता ने अब दूसरी छमाही के लिए 6,39,846 रुपये का भुगतान किया है. 

Read Also: कोर्ट ने एक्टर राजनीकांत के विवाह घर का संपत्ति कर माफ करने की याचिका खारिज की

गुरुवार को अभिनेता ने कहा था कि मण्डपम के लिए कर की मांग के मामले में नगर निगम से अपील की जानी चाहिए थी और अदालत जाने की गलती नहीं होनी चाहिए थी. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: