मुंबई:
देश में 25 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश योग्य अधिशेष रखने वाले लोगों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में 16 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख पहुंच गई और अगले तीन साल में इनकी संख्या तिगुनी होकर 3.43 लाख पहुंचने का अनुमान है।
कोटक समूह और अर्न्स्ट एंड यंग की संपदा रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे लोगों के समूह में तीन करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले पेशेवर भी शामिल हैं और समूह के लोगों की संपत्ति 21 प्रतिशत बढ़कर 104 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।अगले तीन साल में यह चार गुना होकर 408 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं