विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

देश में धनी लोगों की संख्या तीन साल में बढ़कर 3.43 लाख पहुंचेगी

मुंबई:

देश में 25 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश योग्य अधिशेष रखने वाले लोगों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में 16 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख पहुंच गई और अगले तीन साल में इनकी संख्या तिगुनी होकर 3.43 लाख पहुंचने का अनुमान है।

कोटक समूह और अर्न्‍स्ट एंड यंग की संपदा रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे लोगों के समूह में तीन करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले पेशेवर भी शामिल हैं और समूह के लोगों की संपत्ति 21 प्रतिशत बढ़कर 104 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।अगले तीन साल में यह चार गुना होकर 408 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत में धनी लोग, भारत में धनी लोगों की आबादी, Rich People In India, Number Of Rich People In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com