विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आलोक नाथ को संस्था से बाहर किया

लेखिका और निर्माता विन्ता नंदा की ओर से आलोक नाथ पर बलात्कार करने के आरोप को लेकर सीआईएनटीएए ने किया फैसला

द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आलोक नाथ को संस्था से बाहर किया
आलोक नाथ को द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने रेप के आरोप को लेकर निष्कासित कर दिया है.
मुंबई: ‘द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' (सीआईएनटीएए) ने कहा है कि उसने आलोक नाथ को निष्कासित कर दिया है. एक महीने पहले एक लेखिका और निर्माता ने आलोक नाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था. विन्ता नंदा ने नाथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 19 वर्ष पहले उनसे एक से अधिक बार बलात्कार किया.

सीआईएनटीएए ने मंगलवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के विभिन्न आरोपों के मद्देनजर उचित विचार विमर्श के बाद सीआईएनटीएए की कार्यकारी समिति ने उन्हें एसोसिएशन से निष्कासित करने का निर्णय किया है.'' सीआईएनटीएए ने इससे पहले नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ें : MeToo: सलमान खान की 'भाभी' ने उठाए आलोक नाथ की बदतमीजियों पर सवाल, नशे में हो जाते थे बेकाबू

सम्पर्क करने पर नाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीआईएनटीएए से अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है.''

VIDEO : यौन उत्पीड़न के एक और आरोप से घिरे आलोक नाथ

नंदा के अलावा अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी नाथ पर वर्षों पहले एक बाहरी शूट के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. नाथ ने बार-बार आरोपों से इनकार किया है और नंदा के खिलाफ मानहानि का एक मामला भी दायर किया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com