
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोच्चि:
चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर केरल में लक्ज़री विला खरीदने की सोच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इंडियन सुपर लीग फुटबाल में केरल ब्लास्टर्स टीम के मालिक तेंदुलकर ने यहां बैकवाटर इलाके में एक विला पसंद किया है।
निजी डेवलपर प्राइम मेरिडियन के एक अधिकारी ने बताया 'तेंदुलकर ने यहां एक विला पसंद किया है और वह शनिवार को यह ब्लू वाटर्स विला देखने आयेंगे।’ उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या तेंदुलकर ने विला बुक कर लिया है।
तेंदुलकर कल रात यहां पहुंचेंगे और इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (भारत चैप्टर) के तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह के आखिरी दिन शिरकत करेंगे।
निजी डेवलपर प्राइम मेरिडियन के एक अधिकारी ने बताया 'तेंदुलकर ने यहां एक विला पसंद किया है और वह शनिवार को यह ब्लू वाटर्स विला देखने आयेंगे।’ उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या तेंदुलकर ने विला बुक कर लिया है।
तेंदुलकर कल रात यहां पहुंचेंगे और इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (भारत चैप्टर) के तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह के आखिरी दिन शिरकत करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, लक्ज़री विला, केरल बैकवॉटर, प्राइम मेरिडियन, Sachin Tendulkar, Luxury Villa, Kerala Backwaters, Prime Meredian