विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

Coronavirus(Covid19) cases in India : जानें किस राज्य में कितने हैं कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

Statewise Update of Coronavirus cases in India : कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 50 मौतें हुई हैं और 1,383 नए मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 640 ने जान है और अब मरीजों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गई है.

Coronavirus(Covid19) cases in India : जानें किस राज्य में कितने हैं कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट
Coronavirus : कोरोना वायरस के मरीजों की राज्यवार आंकड़ा
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 50 मौतें हुई हैं और 1,383 नए मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 640 ने जान है और अब मरीजों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गई है. मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां 5 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 251 लोगों की मौत हुई है और इस बीच 722 लोग ठीक भी हुए हैं. गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां पर 2 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है यहां पर भी 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान चौथे नंबर पर है जहां पर 1600 से ज्यादा मरीज हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वर्तमान लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को सहायकों की सेवाओं तथा प्रीपेड मोबाइल फोन की रिचार्ज सुविधा के अलावा स्कूली किताबों, बिजली के पंखों की दुकानों को खुलने की अनुमति दी है.  गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, आटा मिल अपना कामकाज फिर चालू कर सकते हैं. 

गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि अब तक जारी दिशानिर्देशों के जरिए विशिष्ट सेवाओं और गतिविधियों की छूट के संबंध में स्थिति स्पष्ट किये जाने की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है.  विद्यार्थियों के लिए स्कूली किताबों, बिजली के पंखों की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खुले रहने की इजाजत दी गयी है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह लॉकडाउन तीन मई तक है.  लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, दूध प्रसंस्करण इकाइयों, आटा, दाल मिलों को काम करने दिया जाएगा. आयात एवं निर्यात की सुविधाएं जैसे पैक हाउस, निरीक्षण और बीजों एवं बागवानी उपजों के लिए परिष्करण सुविधा, कृषि एवं बागवानी से जुड़े अनुसंधान संस्थानों को भी छूट दी गयी है. वानिकी और संबंधित गतिविधियों को भी छूट प्रदान की गयी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com