विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

Weather Updates : यूपी में कड़ाके की ठंड और दिल्‍ली में बारिश का अनुमान, कई राज्‍यों में कोहरा भी कर सकता है परेशान 

Weather Forecast Today : आईएमडी ने 9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. 

Weather Updates : यूपी में कड़ाके की ठंड और दिल्‍ली में बारिश का अनुमान, कई राज्‍यों में कोहरा भी कर सकता है परेशान 
मौसम विभाग ने कुछ राज्‍यों में बारिश, बिजली गिरने और घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. 
नई दिल्‍ली:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज और कल यानी 7 और 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग इलाकों और आज पंजाब और बिहार में भीषण ठंड पड़ने की भविष्‍यवाणी की है. विभाग ने रविवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में और अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्‍सों में रात या सुबह के कुछ घंटों के दौरान घना या बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है. 

आईएमडी ने रविवार को ट्वीट किया, "अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और बिहार में सर्द से बेहद सर्द दिनों की स्थिति के बाद इसके कम होने की संभावना है."

साथ ही विभाग की ओर से रविवार को कहा गया, "अगले तीन दिनों के दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में रात/सुबह के दौरान घने/बहुत घने कोहरे की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा में दो दिनों  दिनों और ओडिशा में 08 और 09 फरवरी को."

​दिल्ली में फरवरी में सर्दी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड, आगे भी राहत के आसार नहीं

इसके साथ ही आईएमडी ने 9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. 

एक अन्य ट्वीट में कहा, "09 और 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में छिटपुट वर्षा की संभावना है."

उधर, कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के बाद पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार हुआ है. उन्होंने रविवार को बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल रात के तापमान से चार डिग्री अधिक है. कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में यह शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दोनों शहरों में पिछली रात तापमान क्रमश: शून्य से 9.8 डिग्री और 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. सोमवार और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं मंगलवार को व्यापक स्तर पर बारिश या हिमपात होने की संभावना है. 

अभी नहीं आया है रजाई-कम्बल वापस रखने का समय, मौसम विभाग ने कहा फरवरी में ठंड जारी रहेगी

साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य में करौली में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.0 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 6.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 

Video : सरहदों पर घुटनों तक बर्फ और खराब मौसम में ड्यूटी कर रहे जवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com