विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

जानें, क्या होता है जब टकराती हैं दो आकाशगंगाएं

जानें, क्या होता है जब टकराती हैं दो आकाशगंगाएं
मेलबर्न: जब दो अलग आकार की आकाशगंगाएं टकराती हैं तो बड़ी आकाशगंगा छोटी आकाशगंगा को नए तारे बनाने से रोक देती है। 20,000 से अधिक आकाशगंगाओं के अध्ययन में यह पता लगाया गया है।

अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि जब समान आकार की दो आकाशगंगाएं टकराती हैं तो दोनों ज्यादा तेज गति से तारे पैदा करती हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के रेडियो खगोल विज्ञान अनुसंधान के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के खगोलविद् ल्यूक डेविस ने कहा कि प्रमुख पड़ोसी ऐंड्रोमेडा 4,00,000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मिल्की वे की तरफ बढ़ रहा है जो इससे टकरा सकता है।

उन्होंने कहा 'अभी तक कोई घबराने वाली बात नहीं है, दोनों अगले चार अरब वर्ष तक आपस में नहीं टकराने वाले हैं। इस तरह की ब्रह्मांडीय टक्करों की जांच करने से आकाशगंगाओं के विकास को समझने में मदद मिलेगी।'

डेविस ने बताया कि टक्कर से तारे तेजी से उत्पन्न होते हैं या कोई नया तारा उत्पन्न होता है यह इस पर निर्भर करता है कि टक्कर में बड़ी आकाशगंगा कौन थी और कौन छोटी। रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की पत्रिका मंथली नोटिस में इस शोध को प्रकाशित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com