विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

कोरोना वायरस : गुजरात दूसरे नंबर पर फिर भी टेस्ट की संख्या में कमी क्यों?

Ravish Kumar
  • देश,
  • Updated:
    अप्रैल 25, 2020 15:19 pm IST
    • Published On अप्रैल 25, 2020 15:17 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 25, 2020 15:19 pm IST

कोविड-19 मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. गुजरात में कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 2815 हो गई है. दिल्ली तीसरे नंबर पर है 2514 केस हैं. गुजरात में मरने वालों की संख्या 127 हो गई है. गुजरात में इस बात को लेकर राजनीतिक विवाद चल रहा है कि क्या राज्य सरकार ने टेस्ट की संख्या कम कर दी है. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि रोज़ 3000 टेस्ट हो रहे थे, उसे घटा कर 2000 करने की क्या वजह है?

अहमदाबाद मिरर ने लिखा है कि 15 अप्रैल को गुजरात में 2354 सैंपल टेस्ट हुए थे. 20 अप्रैल को 4212 सैंपल टेस्ट हुए. लेकिन शुक्रवार यानि 24 अप्रैल को मात्र 1438 टेस्ट हुए हैं. जहां राज्य टेस्ट किए जाने वाले सैंपल की संख्या बढ़ा रहे हैं, गुजरात में घट रहा है. अभी तक गुजरात ने 43, 822 सैंपल टेस्ट किए हैं. करीब 7 करोड़ आबादी है और यह राज्य कोविड-19 के मामले में दूसरे नंबर है.

बैंकों के आगे कई दिनों से भीड़ जमा है. तालाबंदी की धज्जियां उड़ रही थीं.  किसी ने ध्यान नहीं दिया. अहमदाबाद में बैंक आफ बड़ौदा के 5 बैंकरों को कोविड-19 हुआ है. गुजरात में 70 फ्रंटलाइन योद्धा संक्रमित हुए हैं. 18 डाक्टरों को संक्रमण हुआ है. 

अहमदाबाद के निगम आयुक्त विजय नेहरा ने कहा है कि जिस रफ्तार से यहां केस डबल हो रहे हैं, अगर वही रफ़्तार रही तो मई के अंत तक 8 लाख मामले हो जाएंगे. 28 अप्रैल तक अहमदाबाद में तीन दिनों के भीतर कोविड-19 की संख्या डबल हो जा रही थी. इसलिए प्रयास करने होंगे कि अहमदाबाद में 8 दिनों में डबल हो. यानि रफ्तार धीमी करनी होगी. अभी तक इस तरह के जितने भी अनुमान भारत के बारे में किए गए हैं वो सही साबित नहीं हुए हैं.  बेशक भारत में कम टेस्टिंग हो रही है लेकिन फिर भी संख्या 30,000 भी नहीं पहुंची है. 

भारत में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 24,506 हो गई है. 775 की मौत हुई है और 5063 लोग ठीक हो गए हैं. 24 घंटे में 57 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. यह अब तक अधिकतम है. 1429 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 14 दिनों में 80 ज़िलों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं. 

भारत में कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 10 दिन में दोगुनी हो रही है। पहले 7.5 दिनों में हुआ करती थी. मुंबई के मामले में यह औसत अलग कहानी कहता है. वहां पहले 6 दिन में 1000 से 2000 हुआ फिर 4 दिन में 2000 से 3000 और अब 3 दिन में 3000 से 4000 हो गया.  मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है.

दुनिया भर में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 90 हज़ार से अधिक हो गई है. अमरीका में मरने वालों की संख्या 50,000 से पार हो चुकी है. 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com