
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभी सिर्फ वेटिंग टिकट कंफर्म होने पर भेजा जाता था SMS
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में शनिवार से शुरू हुई यह सेवा
धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा
यह भी पढ़ें : ल्ली और मुंबई के बीच चलाई गई अब सुपर राजधानी एक्सप्रेस से 2 घंटा लगेगा कम समय
रेलवे की सूचना तकनीक इकाई, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) द्वारा यात्रियों को एसएमएस सुविधा मुहैया कराई जाती है. अधिकारी ने कहा, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन स्लिप में अपना मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है. इसका खर्च रेलवे वहन करेगी. कुछ राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में इसका पहले ट्रायल किया गया था. अधिकारी ने बताया कि इसके ट्रायल में कुछ दिक्कतें सामने आई थीं, जिसे सुलझा लिया गया है. अब यह सेवा सभी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में उपलब्ध है.
VIDEO : रेलगाड़ी से सस्ता विमान का सफर?
ट्रेन लेट होने की कई वजह
पूरे देश में 25 राजधानी और 26 शताब्दी जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही होती हैं. रेलवे ने हालांकि समय की बचत के लिए कई ट्रेनों की गति बढ़ाई है. इसके बावजूद भी कुछ ट्रेनें कुछ वजहों से विलंब से चल रही हैं. ट्रैक के मरम्मत कार्य की भी वजह से देरी हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं