विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2020

अपने पुराने साथी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने कह दी यह बात...

अपने पुराने साथी सिंधिया के बारे में राहुल ने कहा, 'मैं तो साथ में क्लास में था. जो ज्योरादित्य बोल रहे हैं. ये उनकी विचारधारा नहीं है.'

अपने पुराने साथी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने कह दी यह बात...
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी ने बयान दिया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर गुरुवार को राहुल गांधी ने खुलकर अपनी बात रखी. राहुल ने कहा, 'ये विचारधारा की लड़ाई है. ज्योतिरादित्य की विचारधारा मैं जानता हूं. उन्होंने अपनी विचारधारा जेब मे रख ली है.' अपने पुराने साथी सिंधिया के बारे में राहुल ने कहा, 'मैं तो साथ में क्लास में था. जो ज्योरादित्य बोल रहे हैं. ये उनकी विचारधारा नहीं है.' सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक रूप से सिंधिया को लगा कि वो सेफ नहीं है इसलिए उन्होंने आरएसएस का झंडा पकड़ लिया. राहुल ने कहा कि सिंधिया को बीजेपी में सम्मान नहीं मिलेगा. राहुल ने कहा, 'मेरी पुरानी दोस्ती है. उनके दिल में और मुंह में अलग-अलग चीज हैं.' 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने राजनीतिक भविष्य का डर लगा और वह आरएसएस एवं बीजेपी के साथ चले गए. गांधी ने यह दावा भी किया कि सिंधिया को बीजेपी में वो सम्मान नहीं मिलेगा जो कांग्रेस में मिल रहा था और इसका अंदाजा उन्हें हो जाएगा.

उन्होंने संसद परिसर में कहा, ‘‘सिंधिया जी को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. उनकी विचारधारा को जानता हूं. वह मेरे साथ कॉलेज में थे. उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डर लगा. उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में डाल दिया और आरएएसएस के साथ चले गए.''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वास्तविकता है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा. वह समझ जाएंगे. उनके दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वो अलग अलग चीज है.''गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद गांधी ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रया व्यक्त की है. सिंधिया उनके करीबियों में गिने जाते थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 20 महीने में लिया 21 हजार 366 करोड़ का कर्ज, जानें साल दर साल कैसे खस्ता हुई हालत
अपने पुराने साथी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने कह दी यह बात...
जोधपुर : महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, FSL टीम कर रही छानबीन
Next Article
जोधपुर : महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, FSL टीम कर रही छानबीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;