विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

नोबेल सम्मानित अर्थशास्त्री ने हमारी इस बात पर मुहर लगाई, लेकिन PM मोदी नहीं मानेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत में व्यापक बेरोजगारी के बारे में वहीं बात कही है जो पार्टी पिछले दो साल से कह रही है.

नोबेल सम्मानित अर्थशास्त्री ने हमारी इस बात पर मुहर लगाई, लेकिन PM मोदी नहीं मानेंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत में व्यापक बेरोजगारी के बारे में वहीं बात कही है जो पार्टी पिछले दो साल से कह रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे इंकार करते आये हैं. राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने उस बात की पुष्टि की है, जिसे हम पिछले दो साल से कहते आ रहे हैं. भारत के समक्ष व्यापक बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है.’’ 

यह भी पढ़ें: GST पर तकरार : स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महाधिवेशन को बताया दुनिया का सबसे लंबा राजतिलक समारोह

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो लगातार (इससे) इंकार करते रहते हैं. इस बात का डर है कि उनके ‘’अच्छे दिन’ को कहीं इससे नुकसान न पहुंचे.’ राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की खबर टैग की, जिसका शीर्षक है, ‘‘नोबेल विजेता पॉल क्रुगमैन ने आगाह किया कि व्यापक बेरोजगारी से अंत हो सकता है भारत गाथा का.’’ 

VIDEO: कांग्रेस महाधिवेशन: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को दी एकजुट होने की नसीहत
राहुल ने कल संपन्न हुए पार्टी के 84वें महाधिवेशन में अपने समापन भाषण को देश के युवाओ में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी पर केन्द्रित रखा और इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com