मुंबई के पॉश अंधेरी लोखंडवाला इलाके के एक रेस्तरां में लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है, जिसके लिए रेस्तरां के हाउसकीपिंग स्टाफ के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला यूं था कि एक लड़की इस रेस्तरां में अपने मित्रों के साथ आई थी, और बीच में महिला टॉयलेट इस्तेमाल करने गई। वहां लड़की की नज़र वॉशबेसिन के नीचे सेलोटेप की मदद से चिपकाए गए एक मोबाइल फोन पर पड़ी, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी। लड़की के वॉशरूम से बाहर आते ही वहीं साफ-सफाई कर रहा स्टाफ ब्वॉय वॉशरूम में घुस गया, और लड़की को शक हुआ, जिसकी वजह से उसने शोर मचा दिया, और लड़का रंगे हाथ पकड़ा गया।
इसके बाद लड़की और उसकी सहेलियों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल फोन जब्त कर लिया, तथा कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी 18 साल का गरीबनाथ मोहितराम है, जो रेस्तरां में पिछले तीन महीने से बतौर हाउसकीपिंग स्टाफ काम कर रहा था। पुलिस ने गरीबनाथ मोहितराम को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354 और आईटी एक्ट की धारा 66-ई के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं