विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

मोदी-ओबामा 'मन की बात' का ग्लोबल प्रसारण होगा : एआईआर

मोदी-ओबामा 'मन की बात' का ग्लोबल प्रसारण होगा : एआईआर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम का मंगलवार को ग्लोबल प्रसारण किया जाएगा। इसे दुनिया के सैंकड़ों देशों में एक साथ सुना जा सकेगा। ऑल इंडिया रेडियो का दावा है कि इस विशेष रेडियो प्रोग्राम का टार्गेट ऑडिएन्स सिर्फ भारत में 85 करोड़ है।

अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'मन की बात' प्रोग्राम में श्रोताओं को औसतन 20 मिनट तक संबोधित करते रहे हैं। लेकिन ओबामा के साथ 'मन की बात' प्रोग्राम का विशेष प्रसारण 35 मिनट लंबा होगा।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने खुद आम लोगों से कहा था कि वह इस प्रोग्राम में उनसे और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से जो सवाल पूछना चाहते हैं वो माइगव (MyGov) साइट पर अपलोड कर सकते हैं। और अब तक भारत और अमेरिका में रह रहे लोगों की तरफ से माइगव के ओपन फोरम पर 7560 से ज़्यादा सवाल या सुझाव रखे जा चुके हैं।

लोगों ने अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद से लेकर अर्थव्यवस्था और शिक्षा जैसे सेक्टरों में आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की है।

ईश्वर भाई देसाई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से पूछा है कि अमेरिका कब तक पाकिस्तान को ये एहसास दिलाने में कामयाब होगा कि भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद की नीति को बढ़ावा देने की उसकी नीति के दुष्परिणाम उसे भी झेलने होंगे। जबकि श्रीनिधि ने पूछा है कि कोई भी देश जब आतंकवाद से अकेले नहीं लड़ पा रहा है तो अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद से निपटने के लिए अलग-अलग देश साझा होकर एकजुटता से इसके खिलाफ पहल क्यों नहीं कर रहे हैं।

अवनिन्द्र जादौन ने ओबामा से पूछा है कि उन्होंने अपने देश में भ्रष्टाचार से कैसे निपटा जबकि विश्वास टकसाली नाम के शख्स ने ओबामा से पूछा है कि क्या अमेरिका भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनाने में पूरी मदद करेगा।

सवाल घरेलू मसलों पर भी रखे गए हैं। राजन शुक्ला ने पीएम मोदी से पूछा है कि टैक्स व्यवस्था में इतनी खामियां क्यों हैं और भारतीय नागरिकों पर कई सारे टैक्स क्यों लगाए जाते हैं।

श्रीधर सेतुरमन ने मोदी और ओबामा को सुझाव दिया है कि वो आठ साल से अमेरिका में रह रहे हैं और 'इंटरनेशनल योगा डे' के एलान के बाद भारत और अमेरिका को योगा को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग और बढ़ाने की दिशा में पहल करनी चाहिए। जबकि कमलेश कुमार ने सुझाव दिया है कि दोनों देशों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्र एक दूसरे के यहां जाकर आसानी से पढ़ाई कर सकें...

अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा मंगलवार रात आठ बजे विशेष 'मन की बात' प्रोग्राम में ऐसे कितने सवालों के जवाब देते हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मन का बात, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, रेडियो प्रोग्राम, ऑल इंडिया रेडियो, Mann Ki Baat, Narendra Modi, Barack Obama, Radio Programme, All India Radio