
सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दल की बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि एनसीपी (NCP) के 54 विधायकों में से 48 विधायक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. पहले खबर आई थी कि 9 बागी विधायक दिल्ली जा रहे हैं लेकिन बाद में उनमें से दो शरद पवार (Sharad Pawar) के पास लौट आए. उसके बाद 7 विधायकों के प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली जाने की खबर आई. लेकिन धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) जो सुबह तक अजित पवार के साथ थे, वो भी बाद में बैठक के लिए पहुंच गए जहां तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया. खबर लिखे जाने तक अजित पवार (Ajit Pawar) समेत केवल 5 विधायक पार्टी की विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे हैं और उन पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है.
इससे पहले दिनभर चले घटनाक्रम में सुबह सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. उसके बाद सबसे पहले शिवसेना नेता संजय राउत की प्रेस कांफ्रेंस हुई और उन्होंने सारी कहानी के लिए अजित पवार को दोषी के रूप में पेश किया. संजय राउत ने कहा कि अजित पवार पर पहले से ही संदेह था. रात की बैठक में वो आंख मिलाकर बात नहीं कर रहा था. जिसके मन में गलत करने की बात होती है उसका बॉडी लैग्वेंज दिखने लगता है. रात के अंधेरे में ही पाप किए जाते हैं. संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता और शिवाजी महाराज के विचारों के साथ विश्वासघात किया है. शरद पवार के साथ धोखा किया है.
संजय राउत की प्रेस कांफ्रेंस के बाद महाराष्ट्र में हुए 'महासियासी' खेल पर एनसीपी प्रमुख नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. शरद पवार ने कहा कि शिवसेना की अगुआई में हम सभी एकजुट थें और एकजुट रहेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो करते हैं दिन के उजाले में करते हैं. बीजेपी का खेल सारा देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है.
महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद दिग्विजय सिंह ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को दे डाली यह सलाह
प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के पास 54 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी है. हम अजित के खिलाफ एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि अजित पवार से ऐसी उम्मीद कतई नहीं थी. पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है, मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है, सरकार हम ही बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सरकार सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाएगी.
एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत अहमद पटेल ने की और कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया गया उसकी सत्यता जांची नहीं गई. कोई वेरिफिकेशन नहीं किया गया. ये बेशर्मी की हद है. अहमद पटेल ने कहा कि सभी विधायक हमारे साथ हैं और बीजेपी का सामना करने के लिए मजबूती से साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सहयोगी पार्टी से सलाह लेने में समय लगा लेकिन सरकार बनाने को लेकर देरी नहीं हुई. अहमद पटेल ने कहा कि आज सुबह में जो भी कांड हुआ उसकी आलोचना करने के सिवा में मेरे पास कोई शब्द नहीं है.
इससे पहले सुबह 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
किसी दल को नहीं मिला था बहुमत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और 24 अक्टूबर को परिणाम आए थे. चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद 12 नवंबर को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं