विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2011

लोकसभा में लोकपाल पर चर्चा से पहले ही हंगामा

New Delhi: जनलोकपाल के मुद्दे पर संसद में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी आमने−सामने आ गई हैं। दोनों ही जनलोकपाल पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस नियम 193 के तहत चर्चा करना चाहती है। इस नियम के तहत वोटिंग नहीं होती। इस नियम के मुताबिक जैसे ही लोकसभा में चर्चा शुरू हुई, बीजेपी ने हंगामा कर दिया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का कहना था कि इस मसले पर सरकार ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया और बीजेपी नियम-184 के तहत बहस कराना चाहती है, जिसमें वोटिंग का प्रावधान है। बीजेपी ने लोकसभा में नियम 184 और राज्यसभा में नियम 167 के तहत चर्चा का नोटिस दिया है। इन दोनों नियमों के तहत चर्चा के बाद वोटिंग होती है, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं है। बीजेपी के हंगामे के बाद कांग्रेस के सांसद संसद के बाहर धरने पर बैठ गए।अब बीजेपी ने लोकसभा में नियम 184 और राज्यसभा में नियम 167 के तहत चर्चा का नोटिस दिया है। इन दोनों नियमों में चर्चा के बाद वोटिंग होती है। बीजेपी ने अपने नोटिस में कहा है कि देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार जल्द से जल्द लोकपाल बिल लाए। बीजेपी चाहती है कि प्रधानमंत्री लोकपाल के दायरे में रहें, लेकिन देश की सुरक्षा के मामले में उन्हें छूट मिले। सभी राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त हों और छोटे अफसर भी लोकपाल के दायरे में हों। बीजेपी के नोटिस में सिटीजन चार्टर भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकपाल, लोकसभा, हंगामा, बीजेपी, कांग्रेस