विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, किस गतिविधि पर पाबंदी, क्या रहेगा खुला

Jharkhand Lockdown News: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोध‍ित करते हुए इसकी घोषणा की.

झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, किस गतिविधि पर पाबंदी, क्या रहेगा खुला
रांची:

Jharkhand Lockdown News: झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का लॉकडाउन (Jharkhand lockdown) लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्यवासियों को संबोध‍ित करते हुए इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह  6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' की घोषणा की और कहा कि सभी लोग इसका पालन करेंगे. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है. झारखंड एक गरीब राज्य है एवं सरकार की शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाए. इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सभी के द्वारा पालन किया जायेगा. जिससे कोविड 19 की चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके.' 


दिल्ली : ऑक्सीजन की कमी से 235 मरीजों की जान थी मुश्किल में, पुलिस ने ऐसे पहुंचाई मदद

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात की जानकारी भी दी कि लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. 

- आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी
-'भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे
- कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी
- कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा
- 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें.

दिल्ली में 6 दिनों लॉकडाउन, पुलिस सख्ती से करवा रही है पालन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com