3 करोड़ के साथ गिरफ्तार जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस ने पूछताछ में किए कई खुलासेे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जेट एयरवेज की 25 साल की एयर होस्टेस को साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के डॉलर के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में जेट एयरवेज के दो और कर्मचारियों पर हवाला रैकेट का शक है.
महंगी पड़ी फ़्लाइट में लड़ाई, जेट एयरवेज ने दोनों पायलटों को नौकरी से निकाला
आरोपी एयरहोस्टेस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके पति को नहीं पता था कि वह हवाला रैकेट में शामिल थी. एयरहोस्टेस ने बताया कि उसने कई बार पति को पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए और पति ने जब पैसे के बारे उससे पूछा तो उसने कभी पैसे का सोर्स नहीं बताया.
डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित के विवेक विहार के घर में छापेमारी की थी. इस छपेमारी में 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले थे. डीआरआई ने इससे जेट एयरवेज की 25 साल की एयर होस्टेस को हवाला मामले में गिरफ्तार किया था.
जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के बाद हवाला ऑपरेटर अमित भी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारी अमित ने फ्लाइट में ही एयरहोस्टेस से दोस्ती की थी. अमित ने इसी दौरान एयरहोस्टेस को हवाला का पैसा ले जाने के लिए मनाया था. बताया जा रहा है कि एयरहोस्टेस दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है. आरोपी एयर होस्टेस करीब 10 लाख यूएस डॉलर ले जा चुकी है.
VIDEO: हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार
आरोपी एयर होस्टेस के ससुर डिफेंस से रिटायर्ड अधिकारी हैं और लड़की के पिता एलआईसी में एक बड़े अधिकारी हैं. एक साल पहले एयर होस्टेस ने लव मैरिज किया था.
महंगी पड़ी फ़्लाइट में लड़ाई, जेट एयरवेज ने दोनों पायलटों को नौकरी से निकाला
आरोपी एयरहोस्टेस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके पति को नहीं पता था कि वह हवाला रैकेट में शामिल थी. एयरहोस्टेस ने बताया कि उसने कई बार पति को पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए और पति ने जब पैसे के बारे उससे पूछा तो उसने कभी पैसे का सोर्स नहीं बताया.
डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित के विवेक विहार के घर में छापेमारी की थी. इस छपेमारी में 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले थे. डीआरआई ने इससे जेट एयरवेज की 25 साल की एयर होस्टेस को हवाला मामले में गिरफ्तार किया था.
जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के बाद हवाला ऑपरेटर अमित भी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारी अमित ने फ्लाइट में ही एयरहोस्टेस से दोस्ती की थी. अमित ने इसी दौरान एयरहोस्टेस को हवाला का पैसा ले जाने के लिए मनाया था. बताया जा रहा है कि एयरहोस्टेस दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है. आरोपी एयर होस्टेस करीब 10 लाख यूएस डॉलर ले जा चुकी है.
VIDEO: हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार
आरोपी एयर होस्टेस के ससुर डिफेंस से रिटायर्ड अधिकारी हैं और लड़की के पिता एलआईसी में एक बड़े अधिकारी हैं. एक साल पहले एयर होस्टेस ने लव मैरिज किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं