विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2018

भारत ने चीन की ‘बेल्ट एण्ड रोड’ पहल का नहीं किया समर्थन

बीआरआई परियोजना पर सहमति जताने वाले देशों की सूची में भारत का नाम स्पष्ट रूप से नहीं था.

भारत ने चीन की ‘बेल्ट एण्ड रोड’ पहल का नहीं किया समर्थन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारत ने चीन की महत्वकांक्षी परियोजना ‘बेल्ट एण्ड रोड ’ पहल पर अपनी सहमति नहीं जताई है. हाल ही में संपन्न हुई शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) की विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत ने इस परियोजना की पुष्टि से अपने आप को अलग रखा. जबकि संगठन के अन्य आठ सदस्यों ने इसका समर्थन किया. एससीओ विदेश मंत्रियों की एक दिवसीय बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में आज कहा गया कि कजाखस्तान , क्रिगिस्तान , पाकिस्तान , रूस , ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान ने चीन की प्रस्तावित ‘बेल्ट एण्ड रोड़ पहल ( बीआरआई )’ को अपना समर्थन दोहराया है.

यह भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच मतभेद विवादों में नहीं बदलना चाहिए : निर्मला सीतारमण

बीआरआई परियोजना पर सहमति जताने वाले देशों की सूची में भारत का नाम स्पष्ट रूप से नहीं था. चीन - पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ( सीपीईसी ) इसी परियोजना का हिस्सा है. एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि पक्षों ने एससीओ क्षेत्र में एक व्यापक , खुली और आपसी लाभ की भागीदारी के लिए क्षेत्र के देशों , अंतरराष्टूीय संगठनों और बहुपक्षीय संस्थानों की क्षमता के इस्तेमाल का समर्थन किया है.

VIDEO: डोकलाम विवाद को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा.


भारत और पाकिस्तान को इस संगठन में शामिल किया गया है. संगठन में चीन और रूस प्रभावशाली सदस्य हैं. बैठक का आयोजन एससीओ शिखर सम्मेलन के एजेंडे को मंजूरी देने के लिए किया गया. शिखर बैठक जून में चीन के क्विंगदाओ शहर में होगी. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: