विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

मुंबई : जब सचिन तेंदुलकर के साथ केट मिडल्टन उतरीं क्रिकेट खेलने... देखिए खास PICS

मुंबई : जब सचिन तेंदुलकर के साथ केट मिडल्टन उतरीं क्रिकेट खेलने... देखिए खास PICS
मुंबई के ओवल मैदान में केट मिडल्टन और प्रिंस विलियम
केट मिडल्टन ने मुंबई में दो खास परिधान पहनकर अपनी भारत और भूटान की 6 दिन की यात्रा का फैशन ट्रेंड सेट कर दिया। 'डचेज ऑफ कैंब्रिज' केट मिडल्टन ने रेड कलर के प्रिंटेड एलेक्जेंडर मैक्वीन आउटफिट के साथ दिन की शुरुआत की और फिर भारतीय डिजाइनर अनीता डोंगरे की प्रिंटेड ट्यूनिक ड्रेस पहनकर मुंबई के ओवल मैदान पर क्रिकेट खेल रहे पिछड़े और गरीब बच्चों से मिलने के लिए पहुंचीं, वहीं प्रिंस विलियम ने पहले ब्लू सूट पहना हुआ था, लेकिन बाद में कैजुअल ड्रेस में दिखे। इसके बाद मिडल्टन ने सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेला, इस दौरान प्रिंस भी उनके साथ खेले।      
 
34 साल की केट आमतौर पर ब्रिटिश डिजाइनरों मैक्क्वीन, स्टेला मैककार्टनी और अर्डेम के परिधानों को तरजीह देती हैं। हालांकि भारत के उनके दौरे पर परिधान में भारतीय एहसास है। उन्होंने यहां ओवल मैदान में आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में जो ट्यूनिक पहना था, जिसमें मुगलई अंदाज रहा।

देखिए मिडल्टन की खास ड्रेस का खास लुक :
 

सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे-
ओवल मैदान पर बच्चों के साथ खेलने के दौरान विलियम और केट की तस्वीरें भी ली गईं:
इससे पहले 34 साल की मिडल्टन की मैक्वीन आउटफिट में मुंबई के ताजमहल होटल में स्वागत की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई थी:
प्यूपल मैगजीन के संवाददाता साइमन पेरी ने यह केट और विल के बानगंगा वाैटर टैंक पहुंचने का वीडियो उपलब्ध कराया :
सबसे पहले वह मुंबई के ताजमहल होटल में 26/11 हमले के शहीदों के स्मारक पर रुकीं-


विलियम और केट ने आतंकी हमले के समय अतिथियों को निकालने में मदद करने वाले होटल स्टाफ से बातचीत भी की।
 

रविवार शाम को केट और विलियम बॉलीवुड की हस्तियों जैसे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और करण जौहर से मुलाकात करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, केट मिडल्टन, प्रिंस विलियम भारत में, सचिन तेंदुलकर, मुंबई में केट मिडल्टन, Prince William, Kate Middleton, Kate Middleton In Mumbai, Prince William In India, Sachin Tendulkar, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com