विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

अब किन वस्‍तुओं पर लगेगा 28, 18, 12 और 5 प्रतिशत GST, जानें

178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. पहले इन वस्तुओं को 28 प्रतिशत के कर दायरे में रखा गया था.

अब किन वस्‍तुओं पर लगेगा 28, 18, 12 और 5 प्रतिशत GST, जानें
211 वस्‍तुओं पर घटाया गया जीएसटी (फाइल फोटो)
  • कुल 211 वस्तुओं की जीएसटी दरों में किया गया है बदलाव.
  • जीएसटी की नई दरें 15 नवंबर से लागू होंगी.
  • 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाई गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

जीएसटी में बड़े बदलाव के बाद शैम्‍पू, टूथपेस्‍ट और रेस्‍टोरेंट में खाना होगा सस्‍ता : 10 बातें

1. एसी-फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत 50 चीजें लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी 

जीएसटी परिषद की नई सिफारिशों से जनता को होगा लाभ : पीएम नरेंद्र मोदी2. इन चीजों पर 28 प्रतिशत की जगह लगेगा 18 प्रतिशत टैक्स 3. 18 के बजाए इन वस्तुओं पर लगेगा 12 फीसद जीएसटी4. अब इन वस्तुओं पर 18 के बजाए लगेगा सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com