प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज दिल्ली सरकार की एक टीम गाजीपुर मंडी जाएगी और वहां पक्षियों की जांच करेगी. पिछले 24 घंटों में आठ और पक्षियों की मौत से दिल्ली में H5N1 वायरस से मरने वाले पक्षियों की संख़्या 20 हो गई है. यह पक्षियों से इंसानों में फैलता है और अधिकतर मामलों में जानलेवा है.
डेवलपमेंट सेक्रेटरी की अगुवाई में 26 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी हालात पर नजर बनाए हुए है. सभी पक्षियों के सैंपल्स को टेस्ट के लिए लैब्स में भेज दिया गया है और माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन के अंदर इनकी रिपोर्ट भी आ जाएगी. इस बीच अहतियातन चिड़ियाघर को बंद करने के बाद अब हौजख़ास में डियर पार्क को भी बंद कर दिया गया है.
क्या कदम उठा रही है दिल्ली सरकार
क्या है बर्ड फ़्लू
बर्ड फ्लू के लक्षण
डेवलपमेंट सेक्रेटरी की अगुवाई में 26 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी हालात पर नजर बनाए हुए है. सभी पक्षियों के सैंपल्स को टेस्ट के लिए लैब्स में भेज दिया गया है और माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन के अंदर इनकी रिपोर्ट भी आ जाएगी. इस बीच अहतियातन चिड़ियाघर को बंद करने के बाद अब हौजख़ास में डियर पार्क को भी बंद कर दिया गया है.
क्या कदम उठा रही है दिल्ली सरकार
- कंट्रोल रूम की स्थापना
- क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन
- स्वास्थ्य, पशुपालन, केंद्रीय टीम की नज़र
- प्रवासी पक्षियों के आने वाली जगहों पर दवा का छिड़काव
- पोल्ट्री फार्म मालिकों को एहतियात के निर्देश
क्या है बर्ड फ़्लू
- एवियन इन्फ़्लूएंजा H5N1 की वजह से
- पक्षियों में पाया जाता है यह वायरस
- पक्षियों से इंसानों में फैलता है
- बर्ड फ्लू में फेफड़ों का इंफेक्शन
- अधिकतर मामलों में जानलेवा
बर्ड फ्लू के लक्षण
- शुरू में गले की ख़राश
- सांस नली में इंफेक्शन
- दो से आठ दिन के बीच बढ़ता है
- धीरे-धीरे बुख़ार, उल्टी, पेट दर्द, नाक से ख़ून निकलना
- गंभीर रोगियों को सांस की तकलीफ़ से मृत्यु भी हो सकती है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं